बांग्लादेश में हिंदुओं पर बरसा कहर, करीब 15 मंदिरों और घरों में तोड़फोड़

Edited By ,Updated: 31 Oct, 2016 05:08 PM

bangladesh 10 hindu temples  100 hindu homes destroyed on diwali

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने की बजाय बढ़ते चले जा रहे हैं। बांग्लादेश मीडिया के हवाले से खबर है कि चटगांव...

ढाका: फेसबुक पर इस्लाम के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने के आरोपों पर बांग्लादेश में कम से कम15 मंदिरों में तोडफ़ोड़ की गई जिससे इस मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत फैल गई है।ब्राह्मणबरहिया जिले के नसीरनगर में कल मंदिरों में तोडफ़ोड़ की गई और 100 हिंदू मकानों में लूटपाट भी की गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समीप के हबीबगंज के माधबपुर में भी 2 मंदिरों पर हमला किया गया। मीडिया के हवाले से खबर है कि करीब 15 मंदिरों और हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ करने के चलते 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।


मीडिया से मिली जानकारी मुताबिक, नसीरनगर और माधबपुर उपजिला मुख्यालयों में रैपिड एक्शन बटालियन, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बटालियन के साथ ही अर्धसैनिक बल बोर्डर गार्ड्स बांग्लादेश भी तैनात किए गए हैं। जिला के उपायुक्त रिजवानुर रहमान और पुलिस अधीक्षक मिजानुर रहमान ने बाद में दोपहर को इलाके का दौरा किया।लेकिन स्थानीय हिंदुओं के नेताओं का कहना है कि जो दहशत फैली वह बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि हरीपुर यूनियन परिषद के अंतर्गत आने वाले गांव हरीनबरह के रासराज दास के फेसबुक पोस्ट के बाद नसीरनगर घटना घटी। वैसे उसके विरूद्ध ईशनिंदा का आरोप सामने आने के बाद ही उसे शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!