ट्रंप के अमरीकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बदले जानसन के तेवर

Edited By ,Updated: 11 Nov, 2016 02:45 PM

boris johnson carries out screeching uturn on donald trump

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जानसन ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपनी तल्खियों को दरकिनार करते हुए कहा है कि उनके चुने जाने से...

बेलग्रेड:ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जानसन ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपनी तल्खियों को दरकिनार करते हुए कहा है कि उनके चुने जाने से बहुत आर्थिक अवसर पैदा हुए हैं और यरोपीय लोगों को मायूस होने की जरूरत नहीं है।

जानसन ने कल सर्बिया के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर वुकिक से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा मैं आदर के साथ अपने यूरोपीय दोस्तों और सहयोगियों को बताना चाहता हूं कि यही वह समय है जब हम उनके चुनाव के बारे में बर्बादी और आशंका की धूल से बाहर निकले हैं।आखिरकार वह समझौतों को अंजाम देने वाले इंसान है और वह ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ ट्रंप की जीत से फ्रांस ,नीदरलैंड और आस्टिया के कुछ धुर दक्षिण पंथी राजनेताओं को काफी खुशी हुई है जबकि मुख्य धारा के राजनीतिक इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि यह लोकवादी और प्रतिष्ठान विरोधी प्रवृति का हिस्सा हो सकता है।उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि अमरीका के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए हमारे पास यह एक बहुत अच्छा अवसर है जो आर्थिक लिहाज से भी महत्वपूर्ण है तथा पूरे विश्व की स्थिरता एवं समृद्वि के लिए जरूरी है।जानसन ने कल ट्वीट करते हुए ट्रंप को बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बढावा देने के लिए वह काफी आशान्वित है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!