अपने लाडले बेटे की मौत से अंजान है मां-बाप, लाश देख क्या गुजरेगी इन पर(Pics)

Edited By ,Updated: 31 Oct, 2016 02:57 PM

brisbane bus driver manmeet alisher parents unaware of his death brother arrives in australia

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस चालक मनमीत अलीशर(29) पर ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ेलकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी...

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस चालक मनमीत अलीशर(29) पर ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ेलकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। मनमीत की मौत ने जहां पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया वहीं मनमीत के माता-पिता अब तक अपने बेटे की मौत की खबर से अंजान हैं। उसके माता-पिता ये नहीं जानते कि हमेशा खुश और हंसता रहने वाला उनका लाडला बेटा आज इस दुनिया में नहीं है।

बता दें कि अलीशर के एक पारिवारिक मित्र विनरजीत गोल्डी ने यहां बताया कि ब्रिसबेन सिटी काउंसिल बस के चालक के माता-पिता अब तक अपने बेटे की मौत की खबर से अंजान हैं।गोलडी ने बताया कि मनमीत के माता-पिता बीमार और बुजुर्ग हैं, जिस कारण मनमीत की मौत की खबर उन्हें नहीं दी गई।गोल्डी ने बताया, हमने अब तक उनके माता- पिता को यह नहीं बताया है कि अलीशर अब इस दुनिया में नहीं है, हमने यही कहा है कि यह एक दुर्घटना है और वह कोमा में है।

बता दें कि अलीशर एक जानेमाने पंजाबी गायक थे और उनके भाई अमित अलीशर अपने भाई का शव भारत ले जाने के लिए विमान से ब्रिसबेन पहुंच चुके है। गौरतलब है कि अलीशर की मौत के आरोपी ओडोनोह्यू को शनिवार ब्रिसबेन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था और उस पर हत्या, आगजनी और 11 बार हत्या की कोशिश के आरोप हैं।अगले महीने उसे अदालत में फिर से पेश किया जाना है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!