पंजाबी समुदाय में सिंगर के तौर पर मशहूर युवक को जलाया जिंदा(Pics)

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2016 05:13 PM

brisbane bus fire indian migrant bus driver manmeet alisher burnt death

विदेशों में गए पंजाबी नौजवानों को नस्लीय हिंसा का शिकार होना पड़ता हैं और इसका हालिया उदाहरण अॉस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में देखने को मिला।दरअसल यहां एक विदेशी युवक...

ब्रिस्बेन: विदेशों में गए पंजाबी नौजवानों को नस्लीय हिंसा का शिकार होना पड़ता हैं और इसका हालिया उदाहरण अॉस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में देखने को मिला।दरअसल यहां एक विदेशी युवक ने दर्दनाक घटना को अंजाम देते हुए एक पंजाबी नौजवान को जिंदा जला दिया। घटना उस समय घटी जब मनमीत अलीशेर(29) नाम का बस चालक यात्रियों को लेकर जा रहा था।मूरूका के बस स्टाप पर अचानक एक 48 साल का विदेशी युवक बस में सवार हो गया और पंजाबी युवक पर हमला करते हुए उस पर एक ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया जिसके चलते मनमीत की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, घटना के समय बस में सफर कर रहे यात्रियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और पास से गुजर रहे एक टैक्सी ड्राइवर ने बस का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।ऊधर मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई कि उसने मनमीत पर हमला क्यों किया।बता दें कि मनमीत अलीशेर पंजाबी समुदाय में सिंगर के तौर पर मशहूर थे और उनकी हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!