ब्रिटेन के नाबालिग पोर्न वेबसाइटों की शरण में

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Oct, 2017 12:34 PM

britain students turning to porn website to learn about sex

ब्रिटेन के नाबालिग किशोर-किशोरियां सैक्स के बारे में जानकारी पाने के लिए पोर्न वेबसाइटों की शरण ले रहे हैं...

लंदनः ब्रिटेन के नाबालिग किशोर-किशोरियां सैक्स के बारे में जानकारी पाने के लिए पोर्न वेबसाइटों की शरण ले रहे हैं? यही सवाल एक ब्रिटिश समाचार संस्था ने ब्रिटेन के कई स्कूलों के टीचरों और छात्र-छात्राओं से पूछा  तो जवाब हैरान कर देने वाले रहे। रिपोर्ट के अनुसार स्कूली छात्रों में सैक्स से जुड़ी जिज्ञासा को शांत करने के लिए पोर्न वेबसाइटों की शरण लेना काफी आम हो चुका है। ब्रिटेन के एक स्कूल की 24 वर्षीय टीचर ने  बताया कि वो अपने कुछ छात्रों की अश्लील भाषा सुनकर दंग रह गई थी।

“लड़के सैक्स और यौन क्रियाओं के बारे में जिस भाषा में बात कर रहे थे वो काफी घटिया थी और उससे पता चल रहा था कि उन्हें इस बात की कोई समझ नहीं थी कि सार्थक सैक्स करने के लिए सहमति और परस्पर सम्मान की जरूरत होती है।” टीचर ने बताया, “लड़कियों को भी अपने शरीर का सम्मान करने के बारे में जानकारी नहींहैं और वो ये बात नहीं समझ पा रही हैं कि उनका इस्तेमाल भी हो सकता है।” टीचर ने बताया कि उनकी एक 14 वर्षीय छात्रा ने एक बार बताया कि “उसने ओरल सैक्स किया था । टीचर के अनुसार इस तरह के हरकतों की स्वीकृति छात्र-छात्राओं में बढ़ी है और वो इसे लेकर सहज हैं। इस टीचर के अनुसार ऐसी लड़कियों को इस बात का अंदाज नहीं है कि उनका शोषण किया गया है।

टीचर के अनुसार कई लड़कियों को ये लगताहै कि अगर लड़का आपकी तस्वीर न मांगे या “आपके संग आने” के लिए न कहे तो इसका मतलब कि वो आकर्षक नहीं है। इसलिए अपने साथियों की दबाव में कई बार लड़कियां ऐसी चीजें स्वीकार कर रही हैं। उन्हें नहीं पता कि जो चीज उन्हें नहीं पसंद उसके लिए ‘न” कहना उनका हक है।टीचर ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र-छात्राएं पोर्न फिल्मों में दिखने वाले एक्टरों की तरह अपने को बनाना चाहते हैं। टीचर कहती हैं, “स्कूलों में सैक्स शिक्षा दी जाती है लेकिन उसमें पूरा ध्यान ये बताने पर रहता है कि किस तरह गर्भधारण न हो।

उसमें ये नहीं बताया जाता कि सार्थक प्रेम संबंध कैसे बनाएं या सहमति से सैक्स करना क्या होता है। यौन संक्रमण से होने वाली बीमारियों और कंडोम इत्यादि के बारे में बताया जाता है लेकिन कई सार्थक चीजों के बारे में नहीं बताया जाता।” टीचर ने माना कि स्कूलों के टीचर बच्चों में आ रहे बदलाव के बारे में बात नहीं करना चाहते। टीचर ने बीबीसी से कहा, “हम इन बच्चों को सेक्स सीखने के लिए पोर्न वेबसाइटों के हवाले कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वो वहाँ मौज लेने जाते हैं, वो तो सैक्स के बारे में सीखने जा रहे हैं और जिसका व्यापक सामाजिक प्रभाव पड़ रहा है।” इस टीचर ने कहा कि बच्चों में इस बदलाव के लिए पोर्न इंडस्ट्री जवाबदेह है और सोशल मीडिया और इंटरनेट ने इनकी पहुंच काफी बढ़ा दी है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!