बिल्ली की Meow ने बचाई कपल की जान, नहीं तो हो जाते राख

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Mar, 2018 03:05 PM

cat s meow saved the life of the couple otherwise it would be ashes

अमरीका के पूर्वोत्तर में स्थित पेन्सिलवेनिया में एक पालतू जानवर ने अपनी मालिक की जिंदगी बचाई।अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि, व्यक्ति की जान बचाने का श्रेय उसकी पालतू बिल्ली को जाता है। दरअसल कपल रात को सो गया था अचानक घर में

पेन्सिलवेनिया: अमरीका के पूर्वोत्तर में स्थित पेन्सिलवेनिया में एक पालतू जानवर ने अपनी मालिक की जिंदगी बचाई।अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि, व्यक्ति की जान बचाने का श्रेय उसकी पालतू बिल्ली को जाता है। दरअसल कपल रात को सो गया था अचानक घर में आग लग गई जिसका अंदाजा किसी को नहीं हुआ।

डिप्टी फायर चीफ टॉम पेरसियावैली (Tom Perciavalle) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि घर में स्मोग अलार्म नहीं लगे थे जिस कारण घर में सो रहे कपल को आग लगने की भनक तक भी नहीं लगी लेकिन घर में मौजूद बिल्ली ने ये सब होते देख अपनी सूझबूझ से Meow की आवाज निकाली और अपने मालिक को जगाया।  घर में लगी इस भयंकर आग में किसी के हताहत की अगर खबर नहीं है तो इसके पीछे घर में बिल्ली को श्रेय (क्रेडिट) जाता है। घर में लगी आग में घर का सामान तो जलकर खास हो गया लेकिन रेड क्रॉस ने परिवार को रहने के लिए एक जगह दिला दी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!