मौसम के बदले मिजाज से काबू में कनाडा की आग (Watch Pics)

Edited By ,Updated: 09 May, 2016 12:46 PM

change in weather slows growth of fort mcmurray fire

फोर्ट मैकमर्रे में रविवार को बारिश पड़ने के साथ मौसम में कुछ तबदीली महसूस की गई है । इस के बारे में फायर फाइटर्स के आधिकारियों ने खुशी प्रकट...

ग्रीगोइरी लेक (अलबर्टा): फोर्ट मैकमर्रे में रविवार को बारिश पड़ने के साथ मौसम में कुछ तबदीली महसूस की गई है । इस के बारे में फायर फाइटर्स के आधिकारियों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि बारिश पड़ने के साथ आग की रफ्तार में कुछ कमी महसूस की गई है । कनाडा के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि मौसम के अनुकूल होने से तेल उत्पादक क्षेत्र फोर्ट मैकमर्रे के जंगलों में लगी आग की लपटें दक्षिण पूर्व की ओर बढने की वजह से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को इस पर जल्द काबू पाने में मदद मिलेगी । 

अलबर्टा के दमकल विभाग के अधिकारी चाड मौरीसन ने कल मीडिया से कहा मौसम में हुआ बदलाव हमारे लिए सकारात्मक संकेत है । उन्होंने कहा हमें खुशी है कि हम आग जल्द ही पूरी तरह बुझा लेंगे। जंगल की यह आग अपने अब दूसरे सप्ताह में पहुंच गई है और हल्की बरिश और तापमान में आई गिरावट ने आग को और फैलने से रोकने में दमकलकर्मियों की मदद की है । अलबर्टा के प्रीमियर रासेल नोटले ने कहा इस आग की वजह से शहर के चारों तरफ तेल का भंडार जल गया है । अब हम बचाव कार्य के दूसरे चरण में तेल उत्पादक क्षेत्रों को बचाने की कोशिश और नुकसान का आकलन कर रहे हैं ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!