भारत की इस योजना से उड़ी चीन की नींद!

Edited By ,Updated: 02 Apr, 2017 11:23 AM

china asks india for caution restraint on tawang rail link

चीन ने अरूणाचल प्रदेश में स्थित सामरिक महत्व के सीमावर्ती जिले तवांग को रेल लाइन से जोड़ने की भारत की योजना पर उसे संयम बरतने को कहा...

बीजिंग: चीन ने अरूणाचल प्रदेश में स्थित सामरिक महत्व के सीमावर्ती जिले तवांग को रेल लाइन से जोड़ने की भारत की योजना पर उसे संयम बरतने को कहा। बीजिंग ने यह भी कहा कि कोई भी एकपक्षीय कार्रवाई सीमा के अनसुलझे मुद्दे को और भी जटिल बना सकती है। 


चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा,‘‘चीन और भारत के बीच विश्वास बहाली के लिए एक अच्छी स्थिति बनाने और सीमा मुद्दे के उपयुक्त हल को प्रोत्साहन देने के लिए हम आशा करते हैं कि भारत सावधानी बरतेगा, संयम दिखाएगा और एकपक्षीय कार्रवाइयों से बचेगा, जो मुद्दे को और जटिल कर सकते हैं।’’ मंत्रालय ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में लिखित जवाब में कहा कि चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से पर बीजिंग का रूख एक जैसा और स्पष्ट है। फिलहाल, दोनों देश वार्ता और परामर्श के जरिए क्षेत्र के विवाद का हल करने की दिशा पर काम कर रहे हैं। मंत्रालय से इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि भारत तवांग को रेल नेटवर्क से जोड़ने की संभावनाएं तलाश रहा है।


गौरतलब है कि हाल के दिनों में चीन ने अरूणाचल प्रदेश पर अपना दावा दोहराया था जिसे वह दक्षिण तिब्बत कहता है। यहां तक कि उसने भारत को यह चेतावनी भी दी है कि यदि नई दिल्ली ने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को अगले हफ्ते राज्य की यात्रा करने की इजाजत दी तो इससे गंभीर नुकसान पहुंचेगा।


मंत्रालय ने दलाई लामा की यात्रा के बारे में कल नई दिल्ली को आगाह किया था। संभावित रेल नेटवर्क और दलाई लामा की तवांग की यात्रा पर चीन की आज आई प्रतिक्रिया हाल के हफ्तों में तीसरी बार आई है जब उसके विदेश मंत्रालय ने अपनी आपत्ति जताई है। तवांग अपनी स्थिति को लेकर भारत के लिए अत्यधिक सामरिक महत्व रखता है। भारत अपने रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाते हुए तवांग को रेल नेटवर्क से जोड़ने की व्यवहार्यता का पता लगा रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!