अब पहले से भी खतरनाक ब्रिज बना रहा चीन(Pics)

Edited By ,Updated: 18 Dec, 2016 06:26 PM

china build terrifying sky high glass bridge avatar mountains

चीन हमेशा से अपने हैरतअंगेज कामों से दुनिया को हैरत में डाल देता हैं।कभी पहाड़ों को काट लंबे ब्रिज बनाकर तो कभी कांच से बने ब्रिज तैयार कर लोगों को ..

बीजिंग:चीन हमेशा से अपने हैरतअंगेज कामों से दुनिया को हैरत में डाल देता हैं।कभी पहाड़ों को काट लंबे ब्रिज बनाकर तो कभी कांच से बने ब्रिज तैयार कर लोगों को हैरत में डाल देता है।अभी चीन ने हाल ही में अगस्त माह में दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा कांच का ब्रिज तैयार कर लोगों को हैरत में डाल दिया।अब चीन इससे भी एक कदम और आगे जाने की तैयारी में है।

दरअसल चीन अब झांगजिआजी पहाड़ की 2 चोटियों के बीच एक और कांच का ब्रिज बना रहा है।इस ब्रिज की लागत पर 4 मिलियन डॉलर(करीब 27 करोड़,10 लाख रुपए)खर्च होगे।इस पहाड़ की चोटियां‘अवतार माउंटेन’ के नाम से मशहूर है,क्योंकि हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी ‘अवतार’ की अधिकतर शूटिंग यहीं हुई थी।जमीन से करीब 400 मीटर ऊंचाई पर बनने वाले इस ब्रिज से गुजरने में अच्छों-अच्छों के पैर कांपेगे।ब्रिज के फ्लोर की सतह में ब्लैक कलर का कांच लगाया जाएगा जो वजन पड़ने पर अपने आप ट्रांसपैरेंट हो जाएगा।बादलों से ढंकी पहाड़ की इन चोटियों पर बनने वाले ब्रिज पर लगने वाले दो सेंटीमीटर मोटे ट्रांसपैरेंट ग्लास पर हर 7 मिनट में पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!