चीन की इस हरकत से दक्षिण चीन सागर में फिर गहराया तनाव

Edited By ,Updated: 17 May, 2017 06:09 PM

china installs rocket launchers on disputed south china sea island report

चीन की ओर से विवादित दक्षिण चीन सागर में रॉकेट लांचर तैनात करने से तनाव गहरा गया...

बीजिंग: चीन की ओर से विवादित दक्षिण चीन सागर में रॉकेट लांचर तैनात करने से तनाव गहरा गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक वियतनाम के नौसेना ठिकाने के नजदीक ये रॉकेट लांचर तैनात किए गए हैं।

चीनी अखबार ने बताया कि नोरीनको CS/AR-1 55mm रॉकेट लांचर डिफेंस सिस्टम्स को स्प्राटल द्वीप समूह के फियरी क्रॉस रीफ पर तैनात किया गया है। इस द्वीप पर चीन अपना हक जताता है, जबकि फिलीपींस, वियतनाम और ताइवान इसका विरोध करते हैं। इनका कहना है कि यह द्वीप समूह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।

ऊधर चीन की दलील है कि दक्षिण चीन सागर द्वीप में सैन्य निर्माण अपनी सुरक्षा तक ही सीमित रहेगा। चीन का कहना है कि यह द्वीप उसके क्षेत्र में आता है और यहां पर वह जो चाहे कर सकता है। चीन के ये रॉकेट लांचर दुश्मन के आक्रमण को भांपने के साथ ही उसकी पहचान करने में सक्षम है। हालांकि इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि ये रॉकेट लांचर कब तैनात किए गए हैं। अमरीका ने चीन की ओर से विवादित दक्षिण चीन सागर में किए जा रहे सैन्य निर्माण कार्य और सैन्य गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है। हाल ही में अमरीका की ओर से दक्षिण चीन सागर के नजदीक जलपोत और विमान भेजे गए थे, जिस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!