CPEC को बचाने के लिए बलूच लड़ाकों से चुपचाप बातचीत कर रहा है चीन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Feb, 2018 06:55 PM

china is quietly negotiating baloch fighters to save cpec

चीन 60 अरब डॉलर की चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) की सुरक्षा के लिए बलूच लड़ाकों से पिछले पांच सालों से गुपचुप तरीके से बातचीत कर रहा है। सीपीईसी की अधिकांश परियोजनाएं एक मीडिया रिर्पोट में इसका खुलासा हुआ।

इस्लामाबाद: चीन 60 अरब डॉलर की चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) की सुरक्षा के लिए बलूच लड़ाकों से पिछले पांच सालों से गुपचुप तरीके से बातचीत कर रहा है। सीपीईसी की अधिकांश परियोजनाएं एक मीडिया रिर्पोट में इसका खुलासा हुआ।

अखबार फाइनेंसियल टाइम्स ने तीन अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘चीन दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में लड़ाकों के साथ प्रत्यक्ष संपर्क में था। सीपीईसी की अधिकांश महत्वपूर्ण परियोजनाएं इसी प्रांत में हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘पाकिस्तान की राजनीति में हस्तक्षेप के चीन के इरादे से भारत चिंतित है। नेपाल, म्यामां और श्रीलंका समेत कई पड़ोसी देशों में चीन के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव से भारत पहले ही चिंतित है।’

उल्लेखनीय है कि 3,000 किलोमीटर लंबी सीपीईसी परियोजना का लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को रेल, सड़क, पाइपलाइन और ऑप्टिकल केबल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से जोडऩा है। यह परियोजना चीन के शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ेगी है जिससे चीन को अरब सागर का रास्ता मिल जाएगा।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!