जमीन और पानी में उतरने वाले दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी पहली उड़ान

Edited By ,Updated: 30 Apr, 2017 06:06 PM

china large amphibious aircraft finishes first glide test

चीन के पहले एंफीबियस (जमीन-पानी में उतरने में सक्षम) विमान ने पहली सफल उड़ान...

बीजिंग:चीन के पहले एंफीबियस (जमीन-पानी में उतरने में सक्षम) विमान ने पहली सफल उड़ान भरी। चीन जल्द ही इसको समुद्र में उतारने की तैयारी कर रहा है। विमान को तैयार करने में करीब 8 साल का समय लगा। इसमें 90 फीसद से अधिक स्वदेशी पुर्जो का इस्तेमाल किया गया है। इस विमान के लिए अब तक 17 आर्डर भी मिल चुके हैं।

दक्षिणी चीन के झुहाई शहर में बोइंग 737 के आकार वाले एजी600 नामक विमान का उड़ान परीक्षण शनिवार को किया गया। चीन का कहना है कि विमान का उपयोग मुख्य रूप से आपात स्थितियों में राहत-बचाव कार्यो, जंगलों में आग पर काबू पाने और समुद्री पर्यावरण की निगरानी में किया जाएगा।


ये है एजी600 की खासियत
विमान की लंबाई 37 मीटर, पंख 38.8 मीटर लंबे, ये विमान अधिकतम 53.5 टन भार के साथ उड़ने में सक्षम है। ये विमान महज 20 सेकेंड में 12 टन पानी भरने की क्षमता रखता है। एक बार में 370 टन पानी ले जाने में सक्षम है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!