चीन ने किया एेसा कारनामा, जानकर रह जाएंगे दंग !

Edited By ,Updated: 03 Jan, 2017 02:42 PM

china started the 12000 km longest railline to  london

अभी तक तो लोग सात समंदर पार जाने की बात  करते थे, लेकिन चीन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे जान कर आप दंग रह जाएंगे...

बीजिंगः अभी तक तो लोग सात समंदर पार जाने की बात  करते थे, लेकिन चीन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे जान कर आप दंग रह जाएंगे। अब चीन के लोग सात देश पार से आने वाले सामान का उपयोग कर सकेंगे। जी हां दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 12,000 किलोमीटर की लंबी रेललाइन शुरू करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। यह रेललाइन सात देशों को पार कर लंदन पहुंचती है। फिलहाल, इस रेललाइन को चीन ने मालगाड़ी चलाने के लिए शुरू किया है।  सात देश पार कर लंदन से चलने वाली मालगाड़ी करीब 18 दिनों में चीन पहुंचेगी।

माना जा रहा है कि चीन के द्वारा शुरू की गई यह रेललाइन दुनिया की सबसे बड़ी लाइन है, जो सात देशों की अर्थव्यवस्था को आपस में जोड़ने में कारगर साबित हो सकती है।चाइना रेलवे कॉरपोरेशन (सीआरसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन ने सोमवार को झेजियांग प्रांत में इंटरनेशनल कमोडिटी हब के रूप में प्रख्यात यीवू शहर से लंदन के लिए एक मालगाड़ी को रवाना किया है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, यीवू शहर से परिचालित होने वाली इस मालगाड़ी में घरेलू उपयोग की वस्तुएं, गारमेंट्स, रेडीमेड कपड़े, बैग और सूटकेश आदि का आयात-निर्यात किया जायेगा. यह मालगाड़ी कजाखस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस होते हुए लंदन पहुंचेगी।

लंदन यूरोप का 15वां ऐसा शहर है, जिसे चाइना-यूरोप मालगाड़ी सेवा में शामिल किया गया है इस रेललाइन के जरिये यूरोप में चीन और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार को विकसित करने के साथ ही मजबूती प्रददान की जा सकेगी तथा इस चीन अब आसानी से पश्चिमी यूरोप के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित कर सकेगा। दरअसल, वर्ष 2015 के दौरान चीन में 2014 के मुकाबले निर्यात घटकर 2.27 ट्रिलियन डॉलर का रह गया था. 2014 में चीने कुल 2.34 ट्रिलियन डॉलर का निर्यात किया था. वहीं, 2015 में चीन की आर्थिक वृद्धि 7.0 फीसदी से फिसलकर 6.5 फीसदी रह गया था । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!