चीन की अमरीका को स्पष्ट वॉर्निंग, दिखाए खतरनाक तेवर

Edited By ,Updated: 31 Jan, 2017 01:37 PM

china warned us should stay away from south china sea dispute

चीन ने अमरीका को साउथ चाइना सी को लेकर स्पष्ट वॉर्निंग दी है...

 बीजिंगः चीन ने अमरीका को साउथ चाइना सी को लेकर स्पष्ट वॉर्निंग दी है। चीन की विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग चीन की तरफ से खतरनाक तेवर दिखाते कहा, "साउथ चाइना सी में अमरीका पार्टी नहीं है इसलिए उसे इस मामले से दूर रहना चाहिए।" गौरतलब है कि गत दिनों ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि साउथ चाइना सी पर पूरी दुनिया का हक है। इस मुद्दे पर हम केवल अमेरिकी ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय हितों की भी रक्षा करेंगे। इस बीच फिलीपींस ने कहा कि अमरीका उसे साउथ चाइना सी में मिलिट्री बेस बनाने में मदद देगा। 

चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चुनयिंग ने कहा, "साउथ चाइना सी डिस्प्यूट्स में जब अमरीका  कोई पार्टी ही नहीं है तो उसे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। "  "साउथ चाइना सी में चीन का निर्विवादित एकाधिकार (सोवेरीनटी) है। हम उसकी सुरक्षा करने में प्रतिबद्ध है। चीन के पास वहां कहीं भी आने-जाने की आजादी है।" चुनयिंग ने ये भी कहा, " एकाधिकार को लेकर हमारे और अमरीका के िवचारों पर थोड़ा मतभेद है।

लेकिन इतना तो तय है कि साउथ चाइना सी अमरीका के लिए नहीं है।" चीन के एक अन्य अफसर ने कहा, "साउथ चाइना में आइलैंड्स इंटरनैशनल नहीं, बल्कि चीनी टेरिटरी है।" बीजिंग में विदेश मामलों के एक्सपर्ट सुन हाओ के मुताबिक, "अगर अमरीका, चीन को उसकी सामुद्रिक सीमाओं में जाने से रोकता है तो दोनों देशों के बीच जंग का खतरा बढ़ेगा।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!