क्लिंटन के ईमेल मामले में एफबीआई ने जांच फिर शुरू की, ट्रंप ने की तारीफ

Edited By ,Updated: 29 Oct, 2016 01:33 AM

clinton  s email inquiry launched by the fbi in the case  trump praised the

एफबीआई ने आज कहा कि उसने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में जांच फिर से ...

वाशिंगटन: एफबीआई ने आज कहा कि उसने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में जांच फिर से शुरू कर दी है जिसकी राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सराहना की है।  

एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा कि एफबीआई को नयी ईमेल के बारे में पता चला है जो उनकी जांच से जुड़े लगते हैं। कोमी ने लिखा,‘‘एक दूसरे मामले में एफबीआई को उन ईमेलों का पता चला है जो इस जांच से जुड़े हो सकते हैं।’’ उन्होंने लिखा,‘‘मैं आपको यह सूचित करने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि जांच दल ने कल मुझे बताया था और मैं सहमत हो गया था कि एफबीआई को जांच के लिए उचित कदम उठाने चाहिए जो जांचकर्ताओं को इन ईमेल का अध्ययन कर यह पता लगाने में मदद करें कि क्या इनमें गोपनीय जानकारी थी। उन्हें हमारी जांच में इन ईमेल की प्रासंगिकताओं का आकलन भी करना है।’’  

हिलेरी राष्ट्रपति बराक आेबामा के पहले कार्यकाल में 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर का इस्तेमाल करने के लिए खेद जता चुकी हैं। उनके इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाला मानकर उसकी आलोचना की गयी। एफबीआई का आज का एेलान आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही दिन पहले अनपेक्षित घटनाक्रम के तौर पर आया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!