सऊदी अरब में दूसरा बड़ा झटका, 24 घंटे के अंदर दूसरे शहजादे की मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 11:08 PM

death of second saudi arabia prince in 24 hours

सऊदी अरब में दर्जनों शहजादों, मंत्रियों तथा करोड़पति उद्योगपतियों की गिरफ्तारी के झटके के बाद अब दूसरा झटका लगा है। सऊदी के असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर एक शहजादे की आज  हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई...

रियादः साऊदी अरब में 24 घंटे के अंदर दो शहजादों की मौत हो गई है। हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मंसूर बिन मोकरेन की मौत के बाद दूसरे शहजादे अब्दुल अजीज की भी मौत की खबरें आ रही हैं।

अरबी अलिथड न्यूज़ न्यूज ने साउदी रॉयल कोर्ट का हवाला दे कर कहा कि उन्होंने साउदी रॉयल परिवार के 44 सालों राजकुमार अब्दुल अजीज की मौत पर शोक प्रगट किया है। हालाँकि एजेंसी ने उनकी मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी है। राजकुमार अजीज (44) राजा फहाद के सबसे छोटे पुत्र थे और कथित तौर पर रविवार को गिरफ्तार हुए थे।

वहीं कई न्यूज एजेंसियां ने इस खबर को अफवाह बताया है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत की मौत गोलीबारी के दौरान तब हुई है, जब उसने गिरफ़्तारी से मना कर दिया। दुरन वेबसाईट की रिपोर्ट में उनकी मौत की बात कही गई है लेकिन इसकी जानकारी जनकारी नहीं दी कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है। 

गौरतलब है कि इससे पहले असीर प्रांत के उप गवर्नर और पूर्व वली अहद (क्राउन प्रिंस) के बेटे शहजादे मंसूर बिन मोकरेन की हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। समाचार चैनल अल-इखबरिया ने असीर प्रांत के उप गवर्नर और पूर्व वली अहद (क्राउन प्रिंस) के बेटे शहजादे मंसूर बिन मोकरेन की मौत की घोषणा की थी, जबकि दुर्घटना के पीछे की वजह या हैलीकॉप्टर पर सवार अन्य अधिकारियों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। दुर्घटना की खबर ऐसे समय में आई है जब सऊदी अरब ने प्रशासन के शीर्ष स्तर पर बड़ी फेरबदल किए।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!