देउबा के लिए सत्ता की राह साफ, चौथी बार बनेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jun, 2017 06:02 PM

deuba set to become nepal s prime minister for fourth time

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे...

काठमांडूः नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। नेपाल में राष्ट्रीय गठबंधन की शर्तों के मुताबिक 24 मई को प्रचंड ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद देउबा के नाम पर सहमति बनी है।

प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद के लिए देउबा का नाम प्रस्तावित किया था जबकि नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडल और चार अन्य राजनीतिक पार्टियों ने उनका समर्थन किया था। खबरों के मुताबिक, देउबा इस सप्ताह अधिकतम वोटों के साथ प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।

ये है वोटों का आंकड़ा 
देउबा को 593 सदस्यीय संसद में जीत के लिए 297 वोटों की जरूरत है। उनकी नेपाली कांग्रेस पार्टी के पास 207 सीटें जबकि सीपीएन के पास 82 सीटें हैं। कुछ अन्य छोटी पार्टियों ने भी देउबा की उम्मीदवारी के प्रति समर्थन जताया है। देउबा (70) 1995 से 1997 तक फिर 2001 से 2002 और 2004 से 2005 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। 

भारत से मधुर रहे हैं संबंध 
देउबा के भारत के साथ संबंध मधुर रहे हैं। वह  मधेसी समुदाय की समस्याओं को भी बातचीत के लिए जरिए सुलझाने के पक्षधर रहे हैं।  वे आठ बार नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।उनकी अगुवाई में नेपाली कांग्रेस मधेसी समस्या को बातचीत से सुलझाने के लिए पहला करता रहा है।देउबा ने वर्ष 1995 से 1997, 2001 से 2002 आौर 2004 से 2005 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर सेवाएं दीं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!