फोन टैप मामले में बराक अोबामा पर लगाए आरोपों को वापस लेने से ट्रंप का इंकार

Edited By ,Updated: 18 Mar, 2017 10:20 AM

donald trump refuses to withdraw charges against barack obama in phone tap case

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक आेबामा पर लगाए गए अपने फोन टैप करने के आरोप को वापस लेने से इंकार कर दिया और व्हाइट हाऊस के उस अपुष्ट खबर...

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक आेबामा पर लगाए गए अपने फोन टैप करने के आरोप को वापस लेने से इंकार कर दिया और व्हाइट हाऊस के उस अपुष्ट खबर को रेखांकित करने के फैसले की जिम्मेदारी लेने से भी किनारा कर लिया, जिसमें कथित निगरानी में ब्रिटेन द्वारा मदद किए जाने की बात कही गई थी।

ट्रंप ने एक राजनयिक विवाद को सुलझाने के क्रम में एक दूसरे विवाद को ताजा कर दिया। यह विवाद आेबामा प्रशासन द्वारा जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल की फोन कॉल की निगरानी किए जाने से जुड़ा है। ट्रंप ने मार्केल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में चुटकी लेते हुए कहा था,‘‘लेकिन हममें कुछ तो समान है शायद।’’  ट्रंप के शपथग्रहण के बाद पहली बार व्हाइट हाऊस की यात्रा पर आईं एंजेला राष्ट्रपति की इस टिप्पणी पर हैरान दिखीं। आेबामा प्रशासन की जासूसी के चलते उस समय जर्मनी गुस्से में आ गया था और तब इससे अमरीका और जर्मनी के बीच के संबंध खराब होने का खतरा पैदा हो गया था। 

आेबामा के खिलाफ ट्रंप के हालिया अपुष्ट आरोपों ने उन्हें अलग-थलग किया है। रिपब्लिकन और डैमोक्रेट दोनों ही दलों के सांसदों का कहना है कि उन्हें उनके दावे के समर्थन में खुफिया एजेंसियों से कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। लेकिन अक्सर अपनी गलती नहीं मानने वाले ट्रंप पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने अपने सलाहकारों को एक एेसी मुश्किल स्थिति में डाल दिया, जहां उन्हें बिना किसी पुख्ता साक्ष्य के राष्ट्रपति का बचाव करना पड़ रहा है।

गुरूवार को प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने फॉक्स न्यूज के विश्लेषक के उस दावे का हवाला दिया था कि ब्रितानी इलेक्ट्रॉनिक खुफिया एजेंसी जीसीएचक्यू ने आेबामा को ट्रंप के फोन टैप करने में मदद की थी। फॉक्स न्यूज के प्रस्तोता शेफर्ड स्मिथ ने कल कहा कि नेटवर्क पूर्व जज और कमेंटेटर एंड्रियू नेपोलिटेनो की रिपोर्टों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं कर सकता। जीसीएचक्यू ने सार्वजनिक बयान देते हुए इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और कहा था कि कि यह रिपोर्ट ‘‘बेहद बचकानी है और इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए।’’ वाशिंगटन में ब्रितानी राजदूत किम डेरोच और अन्य ब्रितानी अधिकारियों ने व्हाइट हाऊस के अधिकारियों से सीधे शिकायत की थी। प्रधानमंत्री टेरीजा मे के कार्यालय ने कहा कि उसे आश्वासन दिया गया है कि व्हाइट हाऊस इन आरोपों को दोहराएगा नहीं।  स्पाइसर खुद भले ही राजदूत के समक्ष माफी मांगने की मुद्रा में दिखे लेकिन ट्रंप ने खुद कोई दुख नहीं जताया और कहा,‘‘आपको मुझसे नहीं फॉक्स से बात करनी चाहिए।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!