इस मां का दर्द ले अाएगा अांखाें में अांसू, 4 महीने तक काेख में रखा मरा हुअा बच्चा!

Edited By ,Updated: 08 Apr, 2017 04:54 PM

emma dutton carried dead baby in her womb for 15 weeks

इंग्लैंड की 30 साल की एम्मा ड्यूटॉन के लिए वह पल खुशियों भरा था, जब डॉक्टर उन्हें बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं।

लंदनः इंग्लैंड की 30 साल की एम्मा ड्यूटॉन के लिए वह पल खुशियों भरा था, जब डॉक्टर उन्हें बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं। उनकी खुशी तब दाैगुनी हाे घई, जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके गर्भ में जुड़वां बच्चे हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी खुशी गम में तबदील हाे गई। प्रेगनेंसी के 20 हफ़्ते बाद डॉक्टर ने बताया कि एक भयंकर बीमारी से ग्रसित होने के कारण गर्भवस्था में ही उसके एक बच्चे की मृत्यु हो गई। ये बात सुनने के बाद मानों Emma के पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई। उसे ऐसा लग रहा था कि वो अपने दूसरे बच्चे को भी खो देगी, वो अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी थी।

PunjabKesari

अब उनके और डॉक्टरों के सामने चुनौती दूसरे बच्चे को बचाए रखने की थी। लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी, क्योंकि वो अपने दूसरे बच्चे को दुनिया में लाना चाहती थी। उसने करीब 15 सप्ताह बाद C-Section के माध्यम से अपने बच्चे Oliver को जन्म दिया। Emma और उसके पति Mark Prince ने Oliver का दुनिया में स्वागत किया और अपने मृत पैदा हुए बेटे Elijah को नम आंखों से विदाई दी। Oliver अब 10 महीने का हो चुका है, वो पूरी तरह से स्वस्थ्य है। Twin To Twin Transfusion Syndrome (TTTS) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें एक बच्चे की नाल से दूसरे बच्चे में रक़्त का प्रवाह होता है, इसी कारण अगर एक बच्चे में कोई बीमारी हो, तो दूसरे को भी हो सकती है।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!