अंधेपन के इलाज में मदद करेगी मछली !

Edited By ,Updated: 15 Mar, 2017 01:30 PM

fish help find the cure for blindness

अगर आपसे  कोई कहे कि मछली अंधेपन की बीमारी को ठीक कर देगी तो शायद आप अचंभित होंगे, लेकिन एक खोज में यह बात सामने आई है...

न्यूयॉर्क: अगर  आपसे  कोई कहे कि मछली अंधेपन की बीमारी को ठीक कर देगी तो शायद आप अचंभित होंगे, लेकिन एक खोज में यह बात सामने आई है। वैज्ञानिकों ने जेब्रा मछली के मस्तिष्क में मौजूद एक रसायन की खोज की है, जिससे यह जानने में मदद मिलेगी कि मछली की आंखों में रेटीना किस तरह विकसित होती है। इस शोध से इंसान के अंधेपन के इलाज में मदद मिलने की संभावना है।

निष्कर्षो से पता चलता है कि जी.ए.बी.ए. (गामा एमीनोब्यूट्रिक एसिड) एक न्यूरोट्रांसमीटर है, जिसका उपयोग तंत्रिका गतिविधियों को शमित करने के लिए जाता है। रसायन (जी.ए.बी.ए.) को रोककर ए.एम.डी. (एज रिलेटेड मैकुलर डिजेनेरेशन) का नया उपचार किया जा सकेगा। यह अंधेपन और रेटिनिटिस पिगमेंटोसा का सबसे सामान्य कारक है। शोधकर्ताओं ने कहा कि मछलियों और स्तनधारियों के रेटीना (आंख के पीछे स्थित प्रकाश संवेदन ऊतक) की संरचना मूल रूप से समान होती है. इस तरह जी.ए.बी.ए. में कमी से रेटीना के फिर से बनने की शुरुआत हो सकती है।

अमरीका के टेनेसी में वैंडरबिल्ट विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जेम्स पैटन ने कहा, “हमारा मानना है कि जी.ए.बी.ए. की मात्रा में कमी से रेटीना फिर से बनने लगती है।” पैटन ने कहा, “यदि हम सही हैं तो जी.ए.बी.ए. अवरोधक के इलाज से मानव रेटीना में सुधार की पूरी गुंजाइश है।” शोध में वैज्ञानिकों ने एक अंधी मछली में दवा का इजैक्शन दिया तो पाया कि रेटीना में जी.ए.बी.ए. की सांद्रता उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिससे रेटीना के फिर से बनने की प्रक्रिया दब गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!