डेढ़माह  में 18 बार स्‍कूल गोलीबारी  से दहला अमरीका

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Feb, 2018 02:05 PM

florida school shooting was the 18th school shooting of the year

अमरीका में स्‍कूल गोलीबारी की घटनाओं  ने देश को दहला कर रख दिया  है ...

वाशिंगटनः अमरीका में स्‍कूल गोलीबारी की घटनाओं  ने देश को दहला कर रख दिया  है। 2018 के दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इस डेढ़ माह में ही अब तक 18 स्‍कूल गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां स्‍कूलों में बच्चों की जान को खतरा कितना बढ़ गया है।   इन घटनाओं में अधिकतर युवा छात्र ही हमलावर होते हैं।

बुधवार को भी फ्लोरिडा के एक स्‍कूल में घुसकर वहीं एक पूर्व छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्‍य के घायल हो गए।  इससे पहले  8 फरवरी को न्‍यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन हाई स्‍कूल में भी गोलीबारी हुई थी। हालांकि किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है।

हालिया समय में देश भर के स्‍कूल बंदूक हिंसा का शिकार हो चुके हैं। एवरीटाउन फॉर गन सेफ्टी के अनुसार, इस साल अब तक 13 प्रांतों में स्‍कूल गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गौरतलब है कि यह एक गैर सरकारी संगठन है जो 'गन कंट्रोल' की वकालत करता है। टेक्‍सॉस, कैलिफोर्निया और मिशिगन में कम से कम दो स्‍कूल गोलीबारी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!