ये विदेशी दुल्हनियां 11 दूल्हों को लूटकर हो गई थी चंपत, अब हुई गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Sep, 2017 05:51 PM

foreign brides have been robbed 11 husband now arrested

थाई परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रत्‍येक शख्‍स ने युवती को दहेज में एक निश्‍चित रकम दी जिसके बाद सारा धन समेट वह फरार हो गई

थाईलैंडः आपने जालसाज दुल्हन की किस्से हिंदुस्तान में आपने बहुत सुने होंगे लेकिन हम आपको उस परदेश की कहानी बताएंगे जहां की विदेशी दुल्हनियां ने अपने कारनामों से बॉलीवुड फिल्म डौली की डोली की पूरी स्टोरी हकीकत कर दी।

इस युवती ने 11 युवकों को अपना दूल्हा बनाया और उनका पैसा लेकर चंपत हो गई। थाई मीडिया के अनुसार, थाई परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रत्‍येक शख्‍स ने युवती को दहेज में एक निश्‍चित रकम दी, जिसके बाद सारा धन समेट वह फरार हो गई। बताया जाता है कि हरेक शख्‍स से उसने झूठी कहानियां बनाकर 6,000 से 30,000 डॉलर तक की रकम वसूली।

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि वह इतनी चालाक थी कि केवल अगस्‍त माह के दौरान उसने चार बार शादियां की। शुरुआत में पुलिस को 12 पीड़ित मिले पर बाद में एक युवक अपनी शिकायत वापस ले ली। जानकारी के मुताबिक एक युवक इसकी जानकारी अपने एफबी पर शेयर की। इसके बाद तमाम पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे और बताया कि किस तरह वे युवती के झांसे में फंसे। 

पीडि़त शिकायतकर्ता प्रासर्न तियामयम ने पुलिस ने पुलिस को बताया कि, युवती फेसबुक पर वह युवक से दोस्‍ती करती है, मुलाकात करती है, शारीरिक संबंध बनाती है और फिर शादी कर पैसे के साथ फरार हो जाती है। उसका कारनामा उजागर होने के बाद से उसे ‘रनअवे ब्राइड’ के नाम से बुलाया जा रहा है। प्रासर्न की युवती से दोस्‍ती 2015 के फरवरी में फेसबुक पर हुई। उसने अपना नाम नम्‍मोन (असली नाम जरियापोर्न बुयाई) बताया। 9 माह के बाद उसने प्रासर्न से गर्भवती होने की बात कही तब वह शादी के लिए राजी हो गया। वे एक रिसार्ट में गए जहां 6,000 डॉलर की रकम बतौर दहेज में युवती को दी गई। 

प्रासर्न के अनुसार, नम्‍मोन अपने माता-पिता के साथ उसकी मुलाकात से इंकार करती थी। शादी के मात्र चार दिन के बाद ही वह यह कह कर भागी कि उसे नोंग खाई में अपने फलों के बिजनेस के लिए डील करना है। इसके कुछ ही दिन बाद प्रासर्न को एक महिला का फोन आया जिसने कहा कि वह नम्‍मोन की भतीजी है और नम्‍मोन का बच्‍चा खत्‍म हो गया इसलिए अब प्रासर्न उससे मिलने की कोशिश न करे।

गुरुवार रात को पुलिस ने जरियापोर्न बुयाई और उसके वास्‍तविक पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और भी सदस्‍य हो सकते हैं। आरोपी युवती का कहना था कि उसका मकसद लोगों को धोखा देना नहीं था। उन्होंने अपनी मर्जी से उसके पारिवारिक फल के व्‍यापार में निवेश किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!