पूर्व अमरीकी नौसैनिक ने की थी भारतीय इंजीनियर की हत्या

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Mar, 2018 02:57 AM

former us navy killed indian engineer

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या पूर्व अमरीकी नौसैनिक ने की थी। एडम पुरिंटन ने कनसास अदालत के समक्ष नस्लीय घृणा अपराध का दोष स्वीकार कर लिया है। उसने 22 फरवरी, 2017 को ओलाथे शहर के ‘ऑस्टिन्स बार एंड ग्रिल’ में श्रीनिवास की हत्या नस्लीय...

वॉशिंगटन: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या पूर्व अमरीकी नौसैनिक ने की थी। एडम पुरिंटन ने कनसास अदालत के समक्ष नस्लीय घृणा अपराध का दोष स्वीकार कर लिया है। उसने 22 फरवरी, 2017 को ओलाथे शहर के ‘ऑस्टिन्स बार एंड ग्रिल’ में श्रीनिवास की हत्या नस्लीय घृणा अपराध के चलते की थी। 

पुरिंटन पर कुचिभोतला की हत्या और 2 लोगों की हत्या करने की कोशिश का आरोप था। नवम्बर 2017 में सुनवाई के दौरान पुरिंटन ने खुद को बेकसूर बताया था। कुचिभोतला की पत्नी सुनयना दुमाला ने उसके दोष स्वीकार करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आज उसके दोष स्वीकार करने से मेरे श्रीनू वापस नहीं आएंगे लेकिन इससे एक मजबूत संदेश जरूर जाएगा कि इस घृणा को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’ मामले में सजा का ऐलान 4 मई को किया जाएगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!