8 साल लड़ाई के बाद पूरा हुआ एेसी अनोखी मस्जिद का सपना जहां...

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 11:08 AM

germany opens its first   liberal   mosque

जर्मनी में सीरान आतिश का एक ऐसी मस्जिद बनाने का सपना पूरा हो गया है जहां महिलाएं और पुरुष, सुन्नी और शिया, आम लोग और समलैंगिक एक साथ इबादत कर सकेंगे...

बर्लिनः जर्मनी में सीरान आतिश का एक ऐसी मस्जिद बनाने का सपना पूरा हो गया है जहां महिलाएं और पुरुष, सुन्नी और शिया, आम लोग और समलैंगिक एक साथ इबादत कर सकेंगे। जानी मानी महिला अधिकार कार्यकर्त्ता एवं वकील आतिश ने जर्मनी में प्रगतिशील मुस्लिमों के लिए इस तरह की इबादतगाह के लिए आठ साल तक लड़ाई लड़ी। वह ऐसा स्थान चाहती थीं जहां मुस्लिम अपने धार्मिक मतभेदों को भूलकर अपने इस्लामी मूल्यों पर ध्यान दें।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जर्मनी में उदारवादी मुस्लिमों के लिए यह अपने तरह की पहली मस्जिद है। जर्मनी में तुर्की के अतिथि कामगारों की बेटी 54 वर्षीय एटे उस निर्माणाधीन कमरे में प्रवेश करते ही भाव-विभोर हो उठीं। उन्होंने कहा, यह सपना सच होने जैसा है। इब्न रूश्द गोयथे नाम की ये मस्जिद  16 जून को खुल गई। यहां पर महिलाओं को स्कार्फ पहनने की बाध्यता नहीं होगी।
PunjabKesari
वे इमामों की तरह खुत्बा या उपदेश दे सकेंगी और अजान दे सकेंगी। खास बात ये है कि इस मस्जिद को सेंट जोहांस प्रोटेस्टेंट चर्च के भीतर बनाया गया है। सीरान आतिश ने बताया कि ये एक ऐसी मस्जिद होगी जहां किसी को भी नकाब या बुर्के में प्रवेश नहीं मिलेगा। उनके मुताबिक ऐसा सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया है। सीरान आतिश ने कहा कि ये उन जैसे सोच रखने वाले लोगों की धारणा है कि चेहरे को पूरी तरह से ढक देने वाले नकाब का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बजाय इसके बुर्के या नकाब से ढका हुआ चेहरा एक राजनीतिक अवधारणा है।
PunjabKesari
महिलाओं की अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सीरान आतिश ने बताया कि उदार विचारधारा के मुस्लिम छात्र अपने धर्म से दूर भागते हैं, ताकि कट्टरपंथी उसे निशाना न बनाएं, हमें नौजवानों की इस समस्या का समाधान करना है और उन्हें एक विकल्प देना है। उनका कहना है कि बदलाव तभी आ सकता है जब आप खुद एक उदाहरण पेश करें, अपने धर्म के दरवाजे खोलें, उसे इस लायक बनाएं जहां हर सवाल को पूछा जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!