गर्लफ्रेंड ने रेता ब्वॉयफ्रेंड का गला, जान बचाने के लिए उठाया ये कदम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Mar, 2018 11:45 AM

girlfriend stuck with a knife to save me

मुसीबत कभी भी कही से भी आ सकती है।कई बार हम अपनी समझदारी से सामने वाले की जान बचा सकते है। एेसी ही घटना न्यूटीलैंड के नॉर्थ आईलैंड की है। दरअसल 50 साल का शख्स इसाक बेस्टर अपनी प्रेमिका साराह ग्लास (45) के साथ बीबीक्यू रेस्टोरेंट गया था

इंटरनैशनल डेस्कः मुसीबत कभी भी कही से भी आ सकती है।कई बार हम अपनी समझदारी से सामने वाले की जान बचा सकते है। एेसी ही घटना न्यूटीलैंड के नॉर्थ आईलैंड की है। दरअसल 50 साल का शख्स इसाक बेस्टर अपनी प्रेमिका साराह ग्लास (45) के साथ बीबीक्यू रेस्टोरेंट गया था। यहां दोनों ने रोस्टेड मीट ऑर्डर किया और खाने लगे। तभी बेस्टर के गले में मीट का टुकड़ा फंस गया। यह इस कदर फंसा कि सांस लेने का रास्ता ब्लॉक हो गया और वह बुरी तरह से छटपटाने लगा। तभी उसकी प्रेमिका ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बेस्टर का गला स्टील की चाकू से रेत दिया और सांस के रास्ते को खोला। अगर उसकी प्रेमिका मौके पर न होती तो शायद उसका जिंदा बचना मुश्किल था।

शख्स के गले में जब मीट फंस गया तो वह डायनिंग टेबल से नीचे जमीन पर गिर गया और हाथ पैर पटकने लगा। तभी उसकी प्रेमिका ने स्टील की चाकू से उसका गला रेतकर मीट का टुकड़ा निकाला तब जाकर उसकी जान बच सकी। इसके बाद उसके गले से खून की धारा बह निकली तो फौरन पुलिस और डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। डॉक्टरों ने किसी तरह से मामले को काबू किया और बेस्टर की जान बचाई। इधर प्रेमिका साराह ने पुलिस को बताया कि पहले बचाने के सीपीआर (अपने मुंह से हवा भरना) दी, लेकिन इसका कोई असर नही हुआ। बेस्टर का शरीर नीला पड़ने लगा। कुछ ही मिनट में ऐसा लगने लगा कि वह अब हम सब की आंखों के सामने ही दम तोड़ देगा। लेकिन उनके पास कोई उपाय नहीं था सिवाय गला काटने के।

ग्लास ने मीडिया को बताया कि उसने अपने कॉलेज के दिनों मे ट्रैकियोटॉमी पढ़ी थी जिसमें गले के रास्ते से सांस पहुंचाने के बारे में बताया गया था। इसका उसने घरेलू औजारों से प्रेक्टिकल भी किया था। घटना के बार रेस्टोरेंट की ओर से पीड़ित को एयरलिफ्ट कराकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में बेस्टन तीन दिन तक कोमा में रहा इसके अगले हफ्ते में उसकी तबीयत में तेजी से सुधार हुआ। वह अब खतरे से बाहर है और अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!