अमरीका में महाप्रलय से तबाही, 1000 फ्लाइट्स रद्द  (pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Aug, 2017 12:19 PM

harvey become the rainiest storm in us history

अमरीका के टेक्सास में हार्वे साइक्लोन ने भारी तबाही मचाई है...

टेक्सासः अमरीका के टेक्सास में हार्वे साइक्लोन ने भारी तबाही मचाई है। यह 12 साल का सबसे ताकतवर साइक्लोन है। इससे टेक्सास अौर ह्मूस्टन में जबर्दस्त बारिश हुई है। सड़कों पर नाव चल रही हैं। सैकड़ों इमारतें ढह गई हैं। दो लाख घरों की बिजली गुल है। हजारों लोग छतों पर रात बिता रहे हैं। ह्मूस्टन में 5 लोगों की मौत की भी खबर है। 
PunjabKesari
41 लाख करोड़ लीटर पानी गिरा
वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि 2 दिन में टेक्सास शहर पर 11 ट्रिलियन गैलन (41 लाख करोड़ लीटर) पानी गिरा है। यह उतना ही है जितना कैलिफोर्निया में 2015 में आए सदी के सबसे बड़े सूखे को खत्म करने के लिए चाहिए था। उधर, ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी कैम्पस में फंसे 200 भारतीय छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके इन छात्रों के फंसे होने की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि दो भारतीय छात्र शालिनी और निखिल भाटिया को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। टेक्सास में हुई बारिश को कुछ असान तरीके से समझें तो यह इतना पानी है कि 4 किलोमीटर लंबी, 4 किलोमीटर चौड़ी और इतनी ही ऊंची जगह में आएगा। 41 लाख करोड़ लीटर पानी 64 घन किलोमीटर जगह घेरेगा। इतने पानी से अमरीका की सबसे बड़ी और दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी झील ग्रेट साल्ट लेक 2 बार भर जाएगी।
 PunjabKesari
30 हजार कराेड़ का हुआ नुकसान 
हार्वे की वजह से टेक्सास और ह्यूस्टन का संपर्क दूसरे शहरों से कट गया है। 1000 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं और 30 हजार कराेड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ह्यूस्टन शहर के 10 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। करीब 30 हजार अस्थायी शेल्टर की जरूरत है।

PunjabKesari
2500 न्यूक्लियर रिएक्टर जितनी पावर
हार्वे साइक्लोन की तुलना 2500 न्यूक्लियर रिएक्टर से निकलने ली ऊर्जा से की जा सकती है। अमेरिकी मीडिया ने इसे महाप्रलय बताया है। इससे 2005 में आए कैटरीना तूफान जितनी तबाही मचाई है। हालांकि कैटरीना के वक्त 1800 मौतें हुई थीं। टेक्सास और ह्मूस्टन में कुछ जगहों पर 50 इंच तक बारिश हुई है। औसतन अबतक 30 इंच बारिश हो चुकी है। दो-तीन दिनों में 23 इंच और बारिश के आसार हैं। ऐसा हुआ तो 40 साल का रिकॉर्ड टूटेगा। 1978 में एलिसन तूफान ने 50 इंच बारिश कराई थी।
PunjabKesari
तूफान के बीच पैदा बच्चे का नाम हार्वे रखा
हार्वे साइक्लोन के वक्त कॉर्पस क्रिस्टी शहर में जन्मे बच्चे का नाम हार्वे रखा गया है। लिटिल हार्वे 7 पाउंड का है और 18 इंच लंबा है। मां रोडरिगुएज ने कहा कि तूफान के वक्त बच्चे को जन्म देने से मैं काफी उत्साहित हूंं। उन्होंने नर्स के सुझाव पर नाम रखा है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!