यूनीसेफ समारोह में इस हस्ती ने सब को चौंकाया

Edited By ,Updated: 30 Nov, 2016 04:52 PM

hillary clinton makes surprise appearance at unicef snowflake ball

यूनीसेफ स्नोफेक बॉल की पुरस्कार की शाम में भले ही केटी पेरी सबसे बड़ी सम्मानित शख्सियत रही हों,लेकिन इस दौरान यूनीसेफ स्नोफेक बॉल की तरफ से पॉप ...

न्यूयार्क:यूनीसेफ स्नोफेक बॉल की पुरस्कार की शाम में भले ही केटी पेरी सबसे बड़ी सम्मानित शख्सियत रही हों,लेकिन इस दौरान यूनीसेफ स्नोफेक बॉल की तरफ से पॉप स्टार को पुरस्कार से नवाजने के लिए कार्यक्रम में अचानक आकर अमरीका की पूर्व राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने सबसे अधिक तालियां बंटोरी।

हिलेरी ने केटी को यूनीसेफ के साथ उनके परमार्थ प्रयासों के लिए‘ऑड्रे हेपबर्न ह्युमैनिटेरियन पुरस्कार’ से नवाजा।समारोह में उनकी उपस्थिति सबको हैरान करने वाली थी और वहां मौजूद भीड़ ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ खड़े होकर हिलेरी का अभिवादन किया।गौरतलब है कि अमरीका में हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में हिलेरी क्लिंटन चुनाव हार गई थीं।हिलेरी ने केटी को एक एेसी शख्सियत बताया जो ‘‘इच्छाशक्ति और उर्जा से भरपूर हैं और इसी कारण उन्हें ‘ऑड्रे हेपबर्न ह्युमैनिटेरियन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।’’उन्होंने कहा कि ट्विटर पर केटी के सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा,‘‘संभवत: केटी के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा हो सकती है।’’

केटी डैमोक्रेट की सबसे बड़ी समर्थक थीं और उन्होंने हिलेरी के लिए प्रचार भी किया था। कार्यक्रम में हिलेरी की अचानक मौजूदगी से केटी की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।अपने स्वीकृति भाषण में केटी ने हिलेरी को श्रेय देते हुए कहा,‘‘हिलेरी ने मेरे अंदर की आवाज को जगाया और यह रोशनी कभी नहीं बुझेगी।’’उल्लेखनीय है कि अमरीकी चुनाव की दौड़ में ट्रंप से पिछड़ने के बाद हिलेरी की यह पहली अन्य सार्वजनिक उपस्थिति है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!