‘भारत-अमरीका संबंधों पर आेबामा की विरासत को आगे बढ़ाएंगी हिलेरी’

Edited By ,Updated: 31 Oct, 2016 04:44 PM

hillary clinton will carry forward barack obama legacy on indo us ties

अमरीका में सिलिकन वैली स्थित एक शीर्ष भारतीय-अमरीकी उद्यमी ने कहा है कि डैमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन भारत-अमरीका...

वॉशिंगटन: अमरीका में सिलिकन वैली स्थित एक शीर्ष भारतीय-अमरीकी उद्यमी ने कहा है कि डैमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन भारत-अमरीका संबंधों पर अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।

बहरहाल,उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि यही बात रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के लिए नहीं कही जा सकती है।उद्यमी एवं हिलेरी के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन जुटाने वाले अजय जैन भूटोरिया ने कहा,‘‘इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि वह(हिलेरी क्लिंटन)भारत और भारतीय-अमरीकियों पर आेबामा की विरासत को आगे ले जाएंगी।’’

हिलेरी के प्रचार अभियान के लिए धन जुटाने वालों में प्रमुख भारतीय अमरीकी रहे भूटोरिया ने मई में धन जुटाने के एक कार्यक्रम में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की मेजबानी की थी।44 वर्षीय उद्यमी ने बे एरिया में हिलेरी के लिए भी धन जुटाने संबंधी कई कार्यक्रमों की सह मेजबानी की है।इन कार्यक्रमों में एप्पल के सीईआे टिम कुक और अन्य भी शरीक हुए थे।

भूटोरिया ने कहा कि एफबीआई के हालिया कदम का आठ नवंबर को होने जा रहे आम चुनावों के नतीजों पर अधिक असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि लोग पहले ही अपना मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत-अमरीका संबंध पर हिलेरी का ना केवल अच्छा प्रदर्शन रहा है बल्कि उनका भारतीय अमरीकी समुदाय के साथ भी मजबूत संबंध रहा है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!