हांगकांग: समुद्र में तेल के रिसाव के कारण 13 बीच बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Aug, 2017 12:05 PM

hong kong closes busy beaches after palm oil spill clogs coast

हांगकांग के तट के पास समुद्र में दो मालवाहक जहाजों के बीच टक्कर के कारण भारी मात्रा ...

हांगकांग: हांगकांग के तट के पास समुद्र में दो मालवाहक जहाजों के बीच टक्कर के कारण भारी मात्रा में तेल के रिसाव और भीषण बदबू फैलने की वजह से 13 समुद्री तटों (बीच)को बंद कर दिया गया है।
PunjabKesariबंदरगाहों की सफाई में जुटे हुए है तथा समुद्र से अब तक 93 टन पॉम आयल निकाला जा चुका है। पर्ल नदी के मुहाने के पास शुक्रवार को दो मालवाहक जहाज टकरा गए थे जिसके कारण समुद्र में कम से कम 1000 टन पाम ऑयल का रिसाव हो गया था। इसके 6 दिन बाद भी आज चीन के नियंत्रण वाले समुद्र तटों से पाम ऑयल में लिपटी मृत मछलियां, शंख, पत्थर, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कचरा मिल रहा है। सरकार ने कल रात बताया कि समुद्र से अब तक 93 टन पॉम आयल निकाला गया है तथा समुद्र के पानी के ऊपर तैर रहे तेल की मात्रा कम हो रही है। 
PunjabKesariतेल के रिसाव और भारी बदबू फैसले के कारण रविवार से अब तक 13 बीच बंद कर दिए गए हैं। पर्यावरणविदों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर तेल के रिसाव से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। हाल में समुद्र में रिसाव का यह सबसे बड़ा मामला है।
PunjabKesari 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!