फ्लोरिडा के बड़े शहरों की ओर बढ़ा तूफान इरमा(Pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Sep, 2017 11:04 AM

hurricane irma wakes up to big cities of florida

फ्लोरिडा कीज द्वीप में तबाही मचाने के बाद इरमा तूफान फ्लोरिडा की मुख्यभूमि में पहुंच गया है। राज्य की एक तिहाई जनसंख्या यानी 60 लाख लोगों को तूफान के मार्ग से हटने के आदेश...

मियामी(अमरीका): फ्लोरिडा कीज द्वीप में तबाही मचाने के बाद इरमा तूफान फ्लोरिडा की मुख्यभूमि में पहुंच गया है। राज्य की एक तिहाई जनसंख्या यानी 60 लाख लोगों को तूफान के मार्ग से हटने के आदेश दिए गए हैं। कीज से गुजरने के बाद इरमा श्रेणी दो के तूफान के रूप में कमजोर हो गया है।
PunjabKesariइस तूफान के कारण 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।फ्लोरिडा के कीज द्वीप पर पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद तूफान कल अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार शाम 7 बजकर 35 मिनट पर फ्लोरिडा के ही मार्को द्वीप पहुंचा।
PunjabKesariफ्लोरिडा के गर्वनर रिक स्कॉट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,‘‘यह खतरनाक होने वाला है।’’अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी और आपातकाल सेवा अधिकारियों द्वारा कैबिनेट को जानकारी दिए जाने के बाद कहा कि वे ‘‘जल्द ही’’ राज्य का दौरा करेंगे।उन्होंने कहा,‘‘अभी हम नुकसान के बजाए लोगों के जीवन को लेकर अधिक चिंतित हैं।’’इरमा अपना मूल मार्ग बदलकर पूर्व के बजाए फ्लोरिडा के पश्चिमी तट की ओर बढ़ गया है।
PunjabKesariट्रंप ने कहा कि ‘‘हम शायद थोड़े भाग्यशाली हैं’’ और संभवत: यह मार्ग कम विनाशकारी होगा। मियामी में इस तूफान ने बहुत तबाही मचाई है और ब्रिकेल में बाढ़ आ गई है। इस तूफान के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 3 लोग फ्लोरिडा के है।
PunjabKesariट्रंप ने विनाशकारी इरमा से मची तबाही से उबरने में मदद के लिए आपाताकालीन संघीय सहायता मुहैया कराने का फ्लोरिडा का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।इस बीच, मीडिया की खबर के अनुसार फ्रांसीसी सरकार ने इरमा के कारण प्रभावित कैरेबियाई द्वीप के सेंट मार्टिन और सेंट बाट्स द्वीपों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अपना बचाव करते हुए राजनीतिक विरोधियों और द्वीपों के निवासियों की आलोचना खारिज कर दी है, जिनका कहना है कि उन्हें फ्रांसीसी सरकार ने इस मुश्किल समय में छोड़ दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वह इरमा से प्रभावित द्वीपों की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए मंगलवार को सेंट मार्टिन जाएंगे।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!