अमरीका में भारतवंशी ने जीता ये ईनाम

Edited By ,Updated: 23 Nov, 2016 05:42 PM

indian american sharath narayan wins 100000 jeopardy teen tournament

भारतीय मूल के एक अमरीकी किशोर ने अमरीका के एक शीर्ष क्विज कार्यक्रम में 100,000 अमरीकी डॉलर की राशि जीती है। अलबामा के मैडिसन में पढ़ाई करने वाले शरत ...

वाशिंगटन:भारतीय मूल के एक अमरीकी किशोर ने अमरीका के एक शीर्ष क्विज कार्यक्रम में 100,000 अमरीकी डॉलर की राशि जीती है।

अलबामा के मैडिसन में पढ़ाई करने वाले शरत नारायण ने देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ‘जियोपार्डी टीन टूर्नामेंट’ का खिताब जीता।उन्होंने दो अन्य प्रतिस्पर्धियों एलेक्स फिसचथल और माइकल बोरेस्की को पराजित किया।ये दोनों क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। लंबे समय तक मेजबान रहे एलेक्स थ्रेबेक ने ‘जियोपार्डी’ की मेजबानी की। इस कार्यक्रम को हर सप्ताह दो करोड तीस लाख लोग देखते हैं और यह इसका 33 वां सत्र था।

एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि शरद ने यह पुरस्कार बहुत ही मामूली अंतर से जीता।पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने परिवार के साथ यूरोप (संभवत) इटली या जर्मनी जाना चाहता था लेकिन इनमें से अधिकांश लोग टेक्सास से बाहर जाना और शिक्षा पर खर्च करना चाहते हैं।’’फाइनल राउंड इस साल के शुरूआत में हुआ था लेकिन इसे सोमवार और मंगलवार को प्रसारित किया गया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!