ट्रंप-विरोधी महिला को भारत वापस जाने की धमकी

Edited By ,Updated: 18 Nov, 2016 06:03 PM

indianamerican politician kshama sawant threatened for calling antitrump march

अमरीका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने वाली भारतीय मूल की अमरीकी महिला को गुस्से से भरे सैंकड़ों ईमेल और...

वाशिंगटन:अमरीका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने वाली भारतीय मूल की अमरीकी महिला को गुस्से से भरे सैंकड़ों ईमेल और फोन कॉल आई हैं। इनमें से कुछ में इस महिला के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें ‘‘भारत लौट जाने’’ के लिए कहा गया है।  


सीएटल काउंसिल की सदस्य क्षमा सावंत उन कुछ समाजवादी अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें ‘‘विद्वेष से भरी धमकियां और नस्ली टिप्पणियां’’ मिल रही हैं। उन्हें मिलने वाली इन धमकियों का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब उन्होंने अपने समर्थकों से जनवरी में अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप के खिलाफ सार्वजनिक प्रदर्शन करने का आह्वान किया।  

क्षमा ने 9 नवंबर को सीएटल सिटी हॉल में चुनाव के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था,‘‘मैं आपसे अपील करती हूं कि मेरे साथ आइए। एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कीजिए और अमरीका को बताइए कि हम नस्ली एजेंडे को स्वीकार नहीं करते।यह सुनिश्चित कीजिए कि ‘इनॉग्रेशन डे’(पदभार संभालने का दिन) के मौके पर 20 और 21 जनवरी को राष्ट्रव्यापी बंद आयोजित करें और शपथग्रहण समारोह पर कब्जा करें।’’उनके संवाददाता सम्मेलन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।इसका नतीजा यह हुआ कि उनके दफ्तर में धमकी भरे संदेश आने लगे। काउंसिल की प्रवक्ता डाना रॉबिन्सन स्लोट ने ईमेल के जरिए क्यू13 न्यूज को बताया कि क्षमा के दफ्तर के एक कर्मचारी को फोन पर कहा गया था,"मैं आऊंगा और तुम्हारे एवं उसके (क्षमा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए) माथे पर स्वास्तिक का टैटू बना दूंगा।" एक अन्य ईमेल में कहा गया, ‘‘भारत वापस जाआे, तुम (अपशब्द के साथ)।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!