IS ने ट्रंप की जीत को बताया अमरीका के काले दिन की शुरुआत

Edited By ,Updated: 11 Nov, 2016 11:08 AM

isis reacts donald trump winning the us election

इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जेहादियों ने अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमरीका के लिए काले दिन की शुरूआत बताया वहीं कुछ आतंकवादियों...

वाशिंगटन:इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जेहादियों ने अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमरीका के लिए काले दिन की शुरूआत बताया वहीं कुछ आतंकवादियों ने अरबपति उद्योगपति के हाथों अमरीका का ‘अंत’ होने की भविष्यवाणी तक कर दी।

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के अनुसार ट्रंप के विजेता घोषित होने के कुछ ही समय बाद पश्चिम एशिया के कुछ जेहादी संगठनों से जुड़े कई प्रमुख विचारकों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद की स्थिति की भविष्यवाणी की।इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से जुड़ी कुछ सोशल मीडिया साइट ने ट्रंप की सफलता को अमरीका के लिए ‘‘बुरे दिन’’ की शुरूआत बताया।खबर के अनुसार इन साइटों का कहना है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान घरेलू अशांति के साथ ही नए विदेशी सैन्य अभियान होंगे जो अमरीका के सुपरपावर के तौर पर उसकी ताकत को सोख लेंगे।आईएस से जुड़े अल-मिनबार जिहादी मीडिया नेटवर्क के हवाले से कहा गया, 'प्रसन्नता..ट्रंप के हाथों अमरीका के जल्द अंत की खुशखबरी मिले।' 


जेहादियों की टिप्पणी ने उनकी इस परोक्ष सोच का संकेत दिया कि ट्रंप जैसे उम्मीदवार की जीत विश्व में अमरीका को नैतिकता के मोर्चे पर कमजोर करेगी।ट्रंप ने मुस्लिमों के आव्रजन पर रोक और प्रताड़ना की वकालत की है। जेहादियों की वेबसाइट की निगरानी करने वाले एक निजी संगठन एसआईटीई इंटेलीजेंस समूह की आेर से मुहैया कराए गए एक लेख में कहा गया है,‘‘अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत उनकी लापरवाह कार्रवाई से मुस्लिमों को दुश्मन बनाएगी।’’  एसआईटीई इंटेलीजेंस समूह निदेशक रीटा कात्ज ने सोशल मीडिया पर अलकायदा समर्थक अकाउंट्स का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘9...11 को अमरीका को अलकायदा के हाथों तबाही झेलनी पड़ी।11...9 को अमरीका की अपने ही मतदाताओं के हाथों तबाही हुई।’’उन्होंने लिखा, ‘‘जेहादियों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप मुजाहिदीनों को एकजुट करेंगे, डोनाल्ड को ले आआे, मुजाहिदीन तैयार हैं।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!