बीमारी ने किया 4 साल के मासूम का ये हाल, 20 घंटे रहता है फ़ोटोथैरेपी लाइट्स के नीचे!(Pics)

Edited By ,Updated: 03 Apr, 2017 03:47 PM

ismail ali crigler najjar

इंग्लैंड के Bedfordshire के Luton में रहने वाले 4 साल के इस्माइल अली को लीवर की एक दुर्लभ बीमारी है

लंदनः इंग्लैंड के Bedfordshire के Luton में रहने वाले 4 साल के इस्माइल अली को लीवर की एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके कारण उसे रोज़ाना 20 घंटे ब्लू लाइट (Photo Therapy Lights) के नीचे रहना पड़ता है। इस्माइल के लिए उसका बेड ही उसकी छोटी सी दुनिया है, जहां पर वह खाता है, सोता, खेलता और पढ़ता है। उसे Crigler-Najjar या आजीवन पीलिया (Lifetime Jaundice) है। इस बीमारी के इलाज के लिए ही उसको दिन के 20 घंटे एक ख़ास तरह की ब्लू लाइट के नीचे रहना होता है, जो उसके बेड के ऊपर ही लगी हुई हैं। बीमारी की वजह से इस्माइल के शरीर में एक विशेष प्रकार के एंजाइम नहीं बनते हैं। डॉक्टरों का दावा है कि ये बीमारी दुनिया में केवल 100 लोगों को है। यदि उसको ये इलाज नहीं दिया जाएगा, तो उसका ब्रेन डैमेज हो सकता है।

इस्माइल की मां का कहना है कि ये बीमारी उसे पैदाइशी है और ब्लू लाइट के नीचे रहने के अलावा इसका कोई इलाज नहीं है। हमने उसके बेड को खिलौनों से सजा रखा है। उसका ध्यान रखने के लिए हम कहीं नहीं जाते हैं, यहां तक कि हमने किसी भी तरह की पार्टियों में भी जाना छोड़ दिया है। इस्माइल की फैमिली ने वेस्ट यॉर्कशायर के इंजीनियरों से उसके लिए ख़ास बेड बनवाया है। इस बेड में 2 बड़ी ब्लू लाइट्स लगी हैं, जिनसे फ़ोटोग्राफ़िक किरणें निकलती है। इन किरणों का तापमान 43 डिग्री तक होता है और इसे इस्माइल की आवश्यकतानुसार कम या ज़्यादा किया जाता है। साथ ही उसे ऑक्सीजन भी दी जाती है। इससे इस्माइल के लीवर में टॉक्सिन बनता है। इस्माइल 24 घंटे में से सिर्फ़ 4 घंटे ही लाइट से दूर रह पाता है और इस दौरान जब वो ठीक होता है, तो वो पढ़ाई करने के लिए 2 घंटे स्कूल भी जाता है। अब इस्माइल के लिए ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस की ओर से नीदरलैंड में एक और स्पेशल बिली बेड बनवाया जा रहा है। बेड बन जाने के बाद उसे सिर्फ़ 7 घंटे ब्लू लाइट के नीचे रहना पड़ेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!