दोस्ती की खातिर भारत से एयरक्राफ्ट्स की डील चाहता है जापान

Edited By ,Updated: 11 Sep, 2016 02:34 PM

japan may cut price to ink aircraft deal with india

जापान भारत के साथ शिनमायवा US-2 सर्च ऐंड रेस्क्यू एयरक्राफ्ट की डील के लिए कीमतों में कमी करने पर विचार कर रहा है।

नई दिल्ली: जापान भारत के साथ शिनमायवा US-2 सर्च ऐंड रेस्क्यू एयरक्राफ्ट की डील के लिए कीमतों में कमी करने पर विचार कर रहा है। जापानी रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत के साथ इन एयरक्राफ्ट्स की डील जापान किसी आर्थिक फायदे के लिए नहीं कर रहा है। जापान ने इस डील के पीछे वजह दोनों देशों की अपने महत्वपूर्ण साझीदार और मित्र देश के तौर बताई है। कीमत और तकनीक के हस्तांतरण के मसले पर बात न बनने के चलते डील रद्द हो जाने को लेकर आई रिपोर्टों के बाद तोक्यो की ओर से यह बात कही गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जापान 1.6 अरब डॉलर की एयरक्राफ्ट डील में कीमतों में कमी पर विचार कर सकता है। जापानी सूत्र ने कहा कि यदि यह समझौता होता है तो इसका बड़ा प्रतीकात्मक महत्व होगा और चीन को भी यह संदेश जाएगा कि दोनों देशों की बीच रक्षा और सुरक्षा संबंध बेहद मजबूत हैं। दोनों ही देश चीन की ओर से सीमा मुद्दे पर दिखाई जा रही आक्रामकता से पीड़ित हैं। जापान ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस साल के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त इस डील पर कुछ प्रोग्रेस हो सकेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!