जापान के बुजुर्गों की अंगुली पर लगेगा 'क्यूआर कोड'

Edited By ,Updated: 11 Dec, 2016 03:12 PM

japan tracks dementia patients with qr codes attached to fingernails

जापान सरकार ने सीनियर सिटीजंस की सुरक्षा को लेकर एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है।दरअसल सरकार ने बढ़ती उम्र के साथ डिमेंशिया(भूलने की बीमारी) का शिकार हो ...

टोक्यो:जापान सरकार ने सीनियर सिटीजंस की सुरक्षा को लेकर एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है।दरअसल सरकार ने बढ़ती उम्र के साथ डिमेंशिया(भूलने की बीमारी) का शिकार हो रहे लोगों के लिए एक खास क्यूआर कोड स्टीकर बनाया है ताकि जो लोग कभी घर का रास्ता भूल जाते हैं तो कभी घर छोड़कर चले जाते हैं उनको आसानी से ढूंढा जा सकें।

बुजुर्गों के नाखून पर इसके लिए एक क्यूआर कोड स्टीकर चिपकाया जा रहा है।इसे स्मार्टफोन में एप के माध्यम से कहीं से कभी भी स्कैन किया सकता है।यह सेवा बिल्कुल फ्री है।इसके जरिए परिवार और पुलिस को गुम होने वाले बुजुर्गों को खोजने में मदद मिलेगी।ये क्यूआर कोड वाटर प्रूफ हैं।इसमें बुजुर्ग का नाम, पता, मोबाइल नंबर और रीजनल एडमिनिस्ट्रेशन का टेलीफोन नंबर दर्ज है।इसके लिए एक एप बनाया गया है।जिसे स्मार्टफोन में डाउनलोड कर क्यूआर कोड के यूनिक नंबर को स्कैन कर लापता शख्स के लोकेशन का पता चलाया जा सकता है।

फिलहाल अभी ये सेवा सिर्फ टोक्यो के नजदीक इरूमा शहर में रह रहे सीनियर सिटीजंस के परिवार और रिश्तेदारों को दी जा रही है जिसे लेने के लिए उन्हें सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।इरूमा में कामयाब होने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!