कमला हैरिस की खरी-खरी, अमरीका को सुरक्षित नहीं बना सकता नया यात्रा प्रतिबंध

Edited By ,Updated: 07 Mar, 2017 04:00 PM

kamla harris says trump  s new travel ban doesn  t keep us safe

वरिष्ठ भारतीय अमरीकी सांसद ने खरी-खरी सुनाते कहा है कि अमरीका के नए शासकीय आदेश जिसमें ईराक को छोड़ कर 6 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध हैं

वाशिंगटन: वरिष्ठ भारतीय अमरीकी सांसद ने खरी-खरी सुनाते कहा है कि अमरीका के नए शासकीय आदेश जिसमें ईराक को छोड़ कर 6 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध हैं, ‘‘अमरीका को सुरक्षित स्थान नहीं बनाता।’’  कैलिफोर्निया की सांसद कमला हैरिस ने कहा,‘‘ कोई गलती मत करो: यह प्रतिबंध हमें सुरक्षित नहीं रखता। यह एेसे समय में मुस्लिम समुदाय को अगल-थलग करता है जब कि घर में बढ़ते आतंकवाद से मुकाबला करने की हमें जरूरत है । साथ ही अमरीकी नागरिकों के जीवन को खतरे में डालता है।

बदलाव का कोई महत्व नहीं है, यह शासकीय कार्रवाई अनैतिक और मूल रूप से अमरीका विरोधी है।’’   हैरिस पहली भारतीय अमरीकी सीनेटर हैं जिन्हें हाउस ऑफ रीप्रजेंटेटिव्स के लिए चुना गया था। इसके बाद 4 अन्य भारतीय अमरीकी- एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल निचले सदन में पहुुंची थीं।  हैरिस ने कहा,‘‘मैं ईराक को प्रतिबंधित देशों की सूची से बाहार किए जाने का स्वागत करती हूं, साथ ही राष्ट्रपति का कर्तव्य है कि वह यह साक्ष्य उपलब्ध कराएं की बाकी बचे 6 देशों के आव्रजकों और शरणार्थियों की आेर से राष्ट्रीय सुरक्षा को किस प्रकार से खतरा है।’’  वहीं जयपाल ने कहा,‘‘ अपने नए शासकीय आदेश में ट्रंप को यह मानने के लिए बाध्य किया गया है कि उनका यात्रा प्रतिबंध आदेश असंवैधानिक है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ नया आदेश यह मानता है कि हमें एेसे लोगों के वीजा को मान्यता देना होगा जिन्हे अमरीका में आने की अनुमति पूर्व में मिल चुकी है, साथ ही प्रतिबंध से प्रभावित कानून स्थाई निवासियों और दोहरी नागरिकता वाले नागरिकों को बाहर रखता है।’’  उन्होंने कहा कि देश को अराजक स्थिति में डालने और लाखों परिवारों के दिलों में भय पैदा कर राष्ट्रपति ने बेहद गैरजिम्मेदारी का परिचय दिया।  एमी बेरा ने कहा कि लोगों के प्रवेश प्रतिबंध वाला आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ाता नहीं हैं बल्कि इसके ठीक उलट काम करता है। अन्य सांसदों ने भी अपने सहयोगियों के रख का समर्थन किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!