ट्रंप की राह चला कुवैत, PAK सहित पांच देशों के वीजा पर रोक

Edited By ,Updated: 02 Feb, 2017 12:03 PM

kuwait imposes visa ban on five muslim majority countries

कुवैत ने आतंकवाद को रोकने के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लेते हुए पांच देश यानी ईरान, ईराक,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और सीरिया के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा ...

मास्को: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 7 मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब कुवैत ने सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इरान मूल के निवासियों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया निरस्त कर दी है। दरअसल कुवैत ने आतंकवाद को रोकने के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लेते हुए पांच देश यानी ईरान,ईराक,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और सीरिया के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।इन देशों के नागरिकों को वीजा देने पर कुवैत ने बैन लगा दिया है जिसकी वजह से यहां के नागरिक कुवैत में एंट्री नहीं कर सकते हैं।


स्पूतनिक न्यूज के अनुसार,उपरोक्त देशों से होने वाले पर्यटन, व्यापार और पर्यटक वीजा पर कुवैत में रोक लगा दिया गया है।इसका सीधा मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान सहित ये सभी देश कुवैत में एंट्री नहीं कर सकते हैं।


बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अपने पहले सप्ताह में ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए जिनमें शरणार्थियों के प्रवेश पर तत्काल रोक और 7 मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक तथा दूसरे लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल करने की बात कहीं है।अमरीका में ट्रंप की नई प्रशासन द्वारा मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाने से पहले कुवैत एकमात्र ऐसा देश है जिसने इनसे भी पहले सीरियाई नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था।वर्ष 2011 में कुवैत ने सभी सीरियाई नागरिकों के वीजा को निरस्त कर दिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!