जैकेट पर ट्रंप विरोधी चिह्न होने के कारण महिला को लिंकन सेंटर में जाने से रोका

Edited By ,Updated: 23 Feb, 2017 01:17 PM

lincoln center turns away woman wearing antitrump sign

एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया...

न्यूयार्क:एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया।

लंबे समय से मेट्रोपॉलिटन आेपेरा एवं न्यूयार्क फिलहरमोनिक की सदस्य जेनी हींज ने ‘न्यूयार्क टाइम्स’ को बताया कि यह घटना इस महीने डेविड जेफन हाल में उस समय हुई, जब वह बुडापेस्ट फेस्टिवल आर्केस्ट्रा देखने गई थीं।जेनी की जैकेट के पीछे लगे चिह्न में लिखा हुआ था,‘‘नहीं, मानवता के नाम पर हम फासीवादी अमरीका को स्वीकार करने से इंकार करते हैं।’’

महिला ने कहा कि नवंबर में ट्रंप टावर के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद से उन्होंने इसे पहना हुआ है। 72 वर्षीय जेनी ने कहा ‘‘किस बिंदु पर जाकर सीमा खींची जाएगी? हम अभिव्यक्ति की स्वतंतत्रता की बात कर रहे हैं।’’लिंकन सेंटर के अधिकारियों ने जेनी के टिकट के पैसे वापस कर दिए लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!