सोशल मीडिया पर फोटो ने बदल दी इस बच्चे की किस्मत !

Edited By ,Updated: 02 Mar, 2017 01:25 PM

little boy photo of studying on street went viral

कई तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं। इस तस्वीर को देखकर भी कुछ ऐसा ही लगता है...

फिलीपींसः कई तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं। इस तस्वीर को देखकर भी कुछ ऐसा ही लगता है। सड़क के किनारे पढ़ते हुए इस बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसके बाद लोगों की मदद से इसके सपनों को पंख मिल गए। इस तस्वीर में जो बच्चा दिख रहा है उसकी पढ़ाई के लिए विनम्रता, समर्पण, और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दे रहा है। फिलीपींस की सड़क पर बैठकर पढ़ रहा यह बच्चा   सोशल मीडिया की दुनिया पर छाया हुआ है। जिसके बाद काफी लोग इस बच्चे की मदद के लिए आगे आए। 

फिलीपींस के Mandaue शहर के Joyce Gilos Torrefranca स्कूल का स्टूडेंट है। सोशल मीडिया पर लोगों ने जब इस बच्चे की तस्वीर देखी तो इसकी पढ़ाई की जानकारी इकट्ठी की। इस बच्चे का नाम डेनियल है, McDonald रेस्टोरेंट के बाहर जलने वाली लाइट के नीचे बैठकर पढ़ता है। उसकी मां की एक दिन की कमाई 2 डॉलर भी नहीं है। जिसकी वजह से डेनियल की मां उसकी पढ़ाई का खर्च  नहीं उठा सकती है। लोगों ने जब इसकी कहानी सुनी तो उसके बाद लोगों ने उसके लिए फंड इकट्ठा करना शुरू कर दिया जिससे कि वो अपनी पढ़ाई तो पूरी करें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। McDonald ने भी इस बच्चे को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी। 

 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!