लंदन ब्रिज हमलावर की बहन को गंवानी पड़ी नौकरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jul, 2017 06:36 PM

london bridge attacker sister sacked from her job at heathrow airport

पिछले महीने लंदन ब्रिज पर आतंकी हमले के दौरान दो अन्य साथियों के साथ मारे गए पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुर्म बट की बहन को हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारी के...

लंदन: पिछले महीने लंदन ब्रिज पर आतंकी हमले के दौरान दो अन्य साथियों के साथ मारे गए पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुर्म बट की बहन को हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारी के पद से हटा दिया गया।  हलीमा बट और उनके पति उस्मान डार को चार जून को हमले और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद निलंबित कर दिया गया था। 


मीडिया खबर के मुताबिक, दो बच्चों की मां 28 वर्षीय हलीमा को अब पद से बर्खास्त कर दिया गया है।  दंपति के करीबी एक सूत्र ने मीडिया से कहा कि हलीमा और उस्मान खुर्म द्वारा किए गए काम से बहुत नाखुश थे। हीथ्रो हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी शीर्ष प्राथमिकता हमारे यात्रियों और सहयोगियों की सुरक्षा है। अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ, जांच जारी है और हमने एेहतियाती कदम उठाते हुए दोनों लोगों को निलंबित किया है। माना जा रहा है कि उस्मान अब भी निलंबित हैं। एेसे कोई संकेत नहीं हैं कि हलीमा या उस्मान चरमपंथी हों या खुर्म बट की साजिश के बारे में जानते हों।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!