ढाई साल बाद खुला लापता विमान MH370 का रहस्य

Edited By ,Updated: 16 Sep, 2016 02:49 PM

malaysia confirms debris found in tanzania is from mh370 plane

तंजानिया के तट से मिला विमान के मलबे का एक टुकड़ा एमएच370 विमान का है जो ढाई साल पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया ...

कुआलालंपुर: तंजानिया के तट से मिला विमान के मलबे का एक टुकड़ा एमएच370 विमान का है जो ढाई साल पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था । मलेशिया ने इसकी पुष्टि की है । यह विमान 8 मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा था और कुछ देर बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । विमान में 239 लोग सवार थे । मलबा तंजानिया के पेम्बा द्वीप के निकट से बरामद किया गया था और इससे मलेशिया एयरलाइंस के उस विमान से जोड़कर देखा गया जो रहस्यमय हालात में गायब हो गया था ।  

मलेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि मलबे के टुकड़े को विशेषज्ञों की जांच के लिए आस्ट्रेलिया ले जाया गया था । इसकी जांच से पता चला है कि यह मलबा एमएच370 विमान का ही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह मलबा एमएच370 विमान का है ।’’ अधिकारियों ने पहले कहा था कि मलबे का टुकड़ा लापता विमान का होने की पूरी संभावना है। 3 महीने की जांच के बाद सर्च ऑप्रेशन में लगे अफसरों ने अब यह कन्फर्म किया है कि ये मलबा MH370 का ही है । सर्च ऑपरेशन पर करीब 912 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। अब इसकी पुष्टि हो जाने के बाद विमान को लेकर अब किसी तरह का असमंजस नहीं रहा । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!