लीबिया: तस्करों की नौका पलटी, 90 प्रवासियों के डूबने की आशंका

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Feb, 2018 06:16 PM

marine incident on libya coast carrying 90 migrants drowning boat

संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी के अनुसार उससे जुड़ी एजेंसियों ने खबर दी है कि लीबिया में समुद्र में तस्करों की एक नौका के पलट जाने से 90 लोगों के डूबने की आशंका है। नौका में ज्यादातर पाकिस्तानी प्रवासी थे।अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन की प्रवक्ता...

पेरिस: संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी के अनुसार उससे जुड़ी एजेंसियों ने खबर दी है कि लीबिया में समुद्र में तस्करों की एक नौका के पलट जाने से 90 लोगों के डूबने की आशंका है। नौका में ज्यादातर पाकिस्तानी प्रवासी थे।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन की प्रवक्ता ओलिविया हीडन ने कहा कि शुक्रवार सुबह हुए हादसे के बाद 10 शव बहते हुए लीबिया के जुवारा नगर के पास आ गए। इन शवों में से आठ शव पाकिस्तानियों के और दो शव लीबियाई नागरिकों के माने जाते हैं।

हीडन ने ट्यूनीशिया की राजधानी से फोन पर संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा स्थित कार्यालय में मौजूद पत्रकारों को बताया कि हादसे के बारे में शुरुआती संकेत ये हैं कि नौका असंतुलित हो गई। उन्होंने बताया कि इटली और यूरोप जाने के लिए लीबिया के जरिए भूमध्यसागर को पार करने की कोशिश करने वालों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या अच्छी-खासी होती है।

प्रवासियों के बीच झड़पों में 22 लोगों के घायल होने के बाद पुलिस की टीम फ्रांस के बंदरगाह शहर कलाइस पहुंच रही हैं। गृहमंत्री गेरार्ड कोलोम्ब ने हिंसा बढऩे को लेकर आगाह किया है। कोलोम्ब ने शुक्रवार को बताया कि वीरवार को हुए संघर्ष में गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए संगठित गिरोह जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस की दो अतिरिक्त यूनिट पहुंच रही हैं। उन्होंने कलाइस में बढ़ते तनाव को लेकर आगाह किया जहां प्रवासी ब्रिटेन जाने की उम्मीद में एकत्र होते हैं। अधिकारियों ने कहा कि गोलियां चलने से पहले भोजन वितरण के बाद अफगान और एरिट्रियाई प्रवासियों के बीच झड़प में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। प्रवासियों के पास आग्नेयास्त्र होने के दुर्लभ मामले हैं। सरकार ने 2016 में कलाइस स्थित एक बड़े प्रवासी शिविर को बंद कर दिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!