मेक्सिको में प्रदर्शन के दौरान मेयर, 4 लोगों की गोली लगने से मौत

Edited By ,Updated: 24 Jul, 2016 10:57 AM

Mexico catches gang leader mayor 4 others shot to death

दक्षिणी मेक्सिको में प्रदर्शन के दौरान मेयर और 2 स्थानीय अधिकारियों सहित 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई । चियापास राज्य सरकार के महासचिव जुआन कार्लोस...

टक्स्टला गुटिएरेज(मेक्सिको): दक्षिणी मेक्सिको में प्रदर्शन के दौरान मेयर और 2 स्थानीय अधिकारियों सहित 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई । चियापास राज्य सरकार के महासचिव जुआन कार्लोस गोमेज अरांदा ने बताया कि आसपास के कई समुदायों के लोग सान जुआन चामुला की चौक पर जब प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी ‘‘कुछ लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।’’

गोलीबारी का शिकार हुए लोगों में मेयर डोमिंगो लोपेज गोंजालेज, शहर के प्रशासक नारसिसो ल्यून्स हरनान्देज और काउंसिल के सदस्य मिगुएल लोपेज गोमेज शामिल हैं । दो अन्य व्यक्तियों में से एक नगरपालिका सरकार का वाहन चालक और एक शहर का निवासी है । घटना में 12 अन्य लोग भी घायल हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है । गोमेज अरांदा ने बताया कि प्रदर्शनकारी लोक कार्य परियोजनाओं के निर्माण की मांग कर रहे थे और इसके लिए नकद की व्यवस्था के लिए शहर में एक कला कार्यक्रम का आयोजन हुआ था । बहरहाल पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बहाल कर दी है और अभियोजन पक्ष घटना की जांच कर रहा है। सरकार ने लोगों से ‘‘शांति बनाए रखने और न्याय में विश्वास करने की अपील की है ।’’ 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!