नासा की तस्वीरों में दिखा यूरोपीय मार्स लैंडर का सच

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2016 04:07 PM

nasa images show schiaparelli lander created crater on mars after losing contact with esa

नासा के अंतरिक्ष यान की आेर से भेजी गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का मार्स लैंडर जब मंगल ग्रह पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तो इससे लाल ग्रह...


लंदन: नासा के अंतरिक्ष यान की आेर से भेजी गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का मार्स लैंडर जब मंगल ग्रह पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तो इससे लाल ग्रह की सतह पर एक उथला गड्ढा हो गया था।

नासा के ‘मार्स रीकान्सन्स ऑर्बिटर’ पर लगे उच्च रेजोल्यूशन वाले कैमरे ने सबसे हालिया तस्वीर 25 अक्तूबर को ली थी।यह मंगल की सतह पर पड़े नए निशानों की तस्वीर बेहद पास से दिखाता है। ये नई तस्वीरें 19 अक्तूबर को ग्रह पर उतरने के दौरान इस्तेमाल किए गए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक्जोमार्स शियापरेली उपकरणों के बड़े हिस्सों की विस्तृत झलक दिखाती हैं।

इन तस्वीरों में गहरे रंग का एक केंद्रीय स्थान दिखता है,जो 2.4 मीटर का है। यह किसी 300 किलोग्राम की वस्तु द्वारा कई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बना गड्ढा प्रतीत होता है।यह गड्ढा लगभग 50 सेमी गहरा बताया जाता है और विस्तृत जानकारी आगामी तस्वीरों में मिल सकती है।एेसा संभव है कि मॉड्यूल में लगे हाइड्राजीन प्रणोदक टैंक इसके बाद एक दिशा में विस्फोट कर गए, जिससे ग्रह की सतह से विस्फोट की दिशा में मलबा गया। इसकी पुष्टि के लिए और अधिक जानकारी मिलनी बाकी है।शियापरेली से पैराशूट और उष्मा कवच तय समय से पहले ही निकल आए थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!