उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का विमान न्यूयार्क के रनवे पर फिसला(Pics)

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2016 11:54 AM

no injuries after pence plane slides off runway in nyc

अमरीकी उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेन्स के प्रचार के काम में लगा विमान न्यूयार्क के लागार्डिया हवाईअड्डे पर उतरने के बाद रनवे पर फिसल गया...

न्यूयार्क: अमरीकी उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेन्स के प्रचार के काम में लगा विमान न्यूयार्क के लागार्डिया हवाईअड्डे पर उतरने के बाद रनवे पर फिसल गया। प्रचार अभियान दल ने बताया कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। विमान में सवार सीएनएन चैनल की प्रोड्यूसर एलिजाबेथ लेन्डर्स ने बताया, ‘‘विमान के उतरने के बाद रनवे से इसका फिसलना हमे महसूस हुआ और फिर यह तेजी से रूक गया।’


’उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े पेन्स के बारे में उन्होंने बताया, ‘‘गवर्नर समेत विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं।’’एलिजाबेथ ने बताया कि कल शाम बोइंग 737 पक्की सड़क से फिसलकर घास में पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि विमान पर मिट्टी और घास लग गई थी और रनवे पर घिसटने के निशान बन गए थे। दुर्घटना के बाद रनवे के वीडियो फुटेज दिखाए जाने लगे। इसमें बारिश होती दिख रही थी और पेन्स मौके पर मौजूद लोगों के साथ हाथ मिलाते और तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दे रहे थे। दुर्घटना के बाद पेन्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘शुक्रगुजार हूं कि विमान में सभी लोग सुरक्षित है।’’हमारे लिए प्रार्थना करने वाले लोगों का आभारी हूं।’’


ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने बताया कि घटना के वक्त ट्रंप आेहायो में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने दुर्घटना के बाद पेन्स को फोन किया। ट्रंप की डैमोक्रेट प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन ने भी दुर्घटना के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि माइक पेन्स, उनके सभी सहयोगी, सीक्रेट सर्विस के लोग और विमान चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।’’  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!