इस्राइल ने वायुसेना में शामिल किया ये सिस्टम, अब अंतरिक्ष से ही दागेगा मिसाइल

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 11:52 AM

now israel can also destroy missiles from the space

अंग्रेज़ी फिल्मों के शौकीनों ने ऐसे सिस्टम देखे हैं, जहां किसी देश पर दागी गई मिसाइल को अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट से ही दूसरी मिसाइल दागकर नष्ट कर दिया जाता है...

इस्राइलः अंग्रेज़ी फिल्मों के शौकीनों ने ऐसे सिस्टम देखे हैं, जहां किसी देश पर दागी गई मिसाइल को अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट से ही दूसरी मिसाइल दागकर नष्ट कर दिया जाता है। 'स्टार वॉर्स' सीरीज़ की फिल्मों में तो यह आम दृश्य रहा है, लेकिन असल में ऐसी व्यवस्था अब तक सिर्फ अमरीका के पास थी। अब इस्राइल ने भी वही प्रणाली विकसित कर ली है, हालांकि ऐरो-3 (Arrow-3) प्रणाली को विकसित करने में उन्होंने अमरीकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग की ही मदद ली।

समाचार एजैंसी रॉयटर के मुताबिक, इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने अपने देश के बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड को अपग्रेड करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अमरीका की मदद से ऐरो-3 को विकसित कर लिया गया है। बताया गया है कि अब देश की तरफ दागी गई किसी भी मिसाइल या रॉकेट को अंतरिक्ष से ही मिसाइल दागकर नष्ट किया जा सकेगा। रॉयटर के अनुसार, इस्राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ तथा बोइंग द्वारा मिलकर तैयार किए गए ऐरो-3 सिस्टम को बुधवार को इस्राइली वायुसेना में शामिल कर लिया गया. इस्राइली रक्षा मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में जारी बयान के मुताबिक ऐरो-3 दरअसल एयरो-2 प्रणाली का ही अपग्रेडेड संस्करण है,जो वर्ष 2000 से वायुसेना में शामिल है।

इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऐरो-3 प्रणाली के आने के बाद इस्राइल पर मिसाइल हमले की आशंका बहुत हद तक कम हो जाएगी. ऐरो-3 प्रणाली में मिसाइल को पहले अंतरिक्ष में भेजा जाता है, जहां से वह लक्ष्य को तलाश कर उसे नष्ट कर देती है, जबकि एयरो-2 में किसी हमलावर मिलाइल को वायुमंडल के भीतर ही खत्म किया जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि ऐरो-3 प्रणाली के आने के बाद अब इस्राइल पर परमाणु, बायोलॉजिकल तथा कैमिकल हमलों का खतरा भी लगभग खत्म हो गया है, क्योंकि इससे किसी भी तरह की मिसाइल को अंतरिक्ष से ही खत्म किया जा सकता है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!