सीरियाई युद्ध की पीड़ा लेकर ओबामा से मिलने पहुंचा ये बच्चा(Pics)

Edited By ,Updated: 19 Nov, 2016 03:23 PM

obama 6 year old alex invite omran daqneesh home syria

अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा हाल ही में अपने नन्हें मेहमान से मिलकर काफी खुश हुए।व्हाइट हाउस में इससे मिलने के समय ओबामा ने इससे हाथ मिलाते हुए कहा कि मुझे तुम...

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा हाल ही में अपने नन्हें मेहमान से मिलकर काफी खुश हुए।व्हाइट हाउस में इससे मिलने के समय ओबामा ने इससे हाथ मिलाते हुए कहा कि मुझे तुम पर गर्व है।दरअसल ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में रहने वाले 6 साल के छोटे से एलेक्स है जिन्होंने ओबामा को एक चिट्ठी लिखकर सबका दिल जीत लिया था।


गौरतलब है कि एलेक्स ने अपनी चिट्ठी में ओबामा से कहा था कि वह और उसका परिवार सीरियाई शरणार्थी बच्चे ओमरान को गोद लेना चाहते हैं।उसने राष्ट्रपति से गुजारिश की थी कि इस काम में वह उसकी मदद करें। बता दें कि पिछले महीने एलेप्पो में हवाई हमले में घायल हुए 5 साल के बच्चे ओमरान दकनीश की दिल दहला देने वाली वीडियो और तस्वीर मीडिया में आई थी।ओमरान को हवाई हमले से धराशायी हई एक इमारत के मलबे से निकाला गया था।ओमरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें खून से लथपथ आेमरान को एक कुर्सी पर बैठे दिखाया गया था,कभी वह अपने हाथों को देखता तो कभी अपने चेहरे की धूल झाड़ने की कोशिश करता।इस वीडियो ने सीरिया में बच्चों की बेहद दर्दनाक तस्वीर दुनिया के सामने पेश की गई थी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!