भारत दौरे को लेकर बांगलादेश में भड़का विपक्ष, कहा-देश बेच रही हैं शेख हसीना

Edited By ,Updated: 09 Apr, 2017 04:06 PM

opposition says  sheikh hasina  selling  bangladesh to india

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे को लेकर वहा विपक्ष भड़का हुआ है

 ढाकाः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे को लेकर वहा विपक्ष भड़का हुआ है।  विपक्षी नेता  खालिदा जिया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ‘‘जिंदगी भर सत्ता में बने रहने का सपना’’ पूरा करने के लिए देश को भारत के हाथों ‘‘बेच रही हैं।’’ पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: की प्रमुख खालिदा ने कल रात पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं रखा, सभी बेच डाला।’’ बीएनपी प्रमुख का यह बयान भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा समेत 22 समझौतों पर दस्तखत होने के कुछ ही घंटे बाद आया है।

 चार दिन की भारत यात्रा पर गई हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रक्षा और असैनिक परमाणु समेत प्रमुख क्षेत्रों में 22 संधियां की गईं। बहरहाल, लंबे समय से लंबित तीस्ता जल बंटवारा पर समझौता नहीं हुआ, मोदी ने ‘‘जल्द हल’’ के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराई। खालिदा ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि वह (हसीना) बाकी देश को बेच डालेंगी लेकिन: विश्व इतिहास बताता है कि देश बेचने के बाद कोई नहीं बचता।’’

हसीना के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद मोदी ने बांग्लादेश के लिए साढ़े चार अरब डालर की नई रियाअती रिण सुविधाओं और सैन्य खरीदारी के लिए 50 करोड़ डालर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की। खालिदा और हसीना के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता है और पिछले तीन दशक से उनके इस प्रतिद्वंद्वता का जहर बांग्लादेशी सियायत में भी फैल रहा है। इससे पहले, कल बीएनपी ने रक्षा समझौते पर दस्तखत को ‘‘जनता और देश के साथ चरम विश्वासघात’’ करार दिया और पार्टी क प्रवक्ता रूहुल कबीर रिज्वी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम से बांग्लादेश की सुरक्षा व्यवस्था भारत के सामने बेपरदा हो जाएगी।

रिज्वी ने कहा, ‘‘करारनामों पर दस्तखत के बाद हमारी सुरक्षा और वजूद दांव पर लग गए हैं।’’ सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव एवं सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने बीएनपी से कहा कि वह भारत और बांग्लादेश के बीच हस्ताक्षरित करारनामों का ब्योरा जाने बगैर कोई टिप्पणी नहीं करे। कादर ने कहा, ‘‘करार में कुछ ऐसा नहीं है जिसे छिपाया जाए क्योंकि यह प्रौद्योगिकी का युग है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!