पाक ने UN के समक्ष उठाया ये मुद्दा, नहीं मिला सकारात्मक जवाब

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 01:55 PM

pak pm nawaz sharif meeting  with  un secretary genera antonio guterres

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को UN (संयुक्त राष्ट्र) के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ अपनी पहली बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया ...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को UN (संयुक्त राष्ट्र) के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ अपनी पहली बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया लेकिन मुद्दे पर विश्व संगठन से हस्तक्षेप के उनके अनुरोध को लेकर उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा कि शरीफ विश्व आर्थिक मंच से इतर गुटेरेस से मिले और कहा कि संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।

शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सहित सभी रुके हुए मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए स्थायी बातचीत की जरूरत है. हमने इसी भावना के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर विवाद के हल के लिए चर्चा की खातिर भारत को आमंत्रित किया।’’ उन्होंने दावा किया कि भारत ने वार्ता के उनके देश के ‘‘निमंत्रण’’ का सकारात्मक जवाब नहीं दिया और ‘‘बातचीत न  करने का रूख अपनाकर भड़काउ बयानों से माहौल बिगाड़ा।’’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने गुटेरेस के समक्ष सिंधु नदी जल समझौते का मुद्दा भी उठाया। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शरीफ की मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। बयान के अनुसार उन्होंने शरीफ से कहा कि वह ‘‘ क्षेत्र की सुरक्षा को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले भारत और पाकिस्तान के मुद्दों की संवेदनशीलता से पूरी तरह वाकिफ हैं।’’

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!